बेशक देखने में यह सामान्य सी तस्वीर लग सकती है, लेकिन तस्वीर में शामिल लोगों का परिचय पाकर आप उन्हें सलाम करना नहीं भूलेंगे। मेरे विचार से यह सबसे खूबसूरत तस्वीर है। इसमें हाथ जोड़े जो व्यक्ति मुस्कुरा रहा है, वह है अफगानिस्तान की सेना का जांबाज सिपाही अब्दुल रहीम। रहीम युद्ध में अपने दोनों हाथ खो चुका था। उसके शौर्य की कहानी जानकर मरने के पहले केरल के रहने वाले जोसेफ ने उसे अपने दोनों हाथ दान कर दिए थे। उसके सामने खड़ी जोसेफ की पत्नी और पुत्री रहीम की देह पर जोसेफ के दोनों हाथ देखकर भावविह्वल हैं। ये वही हाथ हैं जिन्होंने कभी प्यार से उनका आलिंगन किया था। अब्दुल रहीम के बाएं एकदम निश्छल हंसी हंसते हुए जो एक व्यक्ति हैं, वे हैं डॉ सुब्रह्मण्यम अय्यर जिन्होंने उन हाथों का सफल प्रत्यारोपण किया था। हिन्दू डॉक्टर, ईसाई अंगदाता और मुस्लिम लाभार्थी – यह है मनुष्यता जिसे देखकर महसूस होता है कि धर्म, देश, संस्कृति कुछ भी हो, हम सब एक ही ईश्वर की संतान है। एक दूसरे के प्यार और फ़िक्र के मुंतज़िर ! सियासत और मज़हबी कट्टरता हमारे बीच जितनी भी दीवारें उठा दें, मुहब्बत एक ऐसा धागा है जो हमारे अंतर्मन को एक दूसरे से जोड़े रहता है। इस धागे की ताक़त को महसूस करने के लिए बस थोड़े-से भोलेपन की ही तो ज़रूरत है !
सबसे खूबसूरत तस्वीर
August 1, 20220
Related Articles
February 28, 20220
यूक्रेन से लौटी बेटियां, सरकार को कहा थैंक यू
किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उपखंड अधिकारी व एयरपोर्ट प्रशासन ने किया स्वागत
अजमेर।यूक्रेन-रूस तनाव के बीच यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही अजमेर व नागौर जिला की चार छात्राएं रविवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पह
Read More
March 16, 20230
आरटीई के पहले राउंड में आगरा के निजी स्कूलों में हुआ 1624 बच्चों का एडमिशन जानिए अगले राउंड की डेट
आगरा। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों के एक व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। लॉटरी से 1624 बच्चों को स्कूल आव
Read More
March 8, 20220
डिस्कॉम की उपलब्धियों में महिलाएं बराबर की भागीदार- निर्वाण
प्रबंध निदेशक निर्वाण ने डिस्कॉम में कार्यरत महिलाओं का मिठाई खिलाकर किया अभिनंदन
अजमेर,। विश्व महिला दिवस पर अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने महिलाओं द्वारा संचालित मदार सब-डिवीजन
Read More