5 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 4 फर्जी मुहर,1 पेन ड्राइव,1 बोलेरो गाड़ी, 16660 रु0 व अन्य फर्जी कागजात बरामद
कासगंज। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज अनिल कुमार सिसोदिया के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत चौहान के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना सहावर पर सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा याकूतगंज थाना सहावर में 05 व्यक्ति जो एक बुलेरो कार( जिसके आगे व पीछे स्वास्थ्य विभाग ACMO लिखा है ) से आये हैं जो कि कस्बे में मेडिकल व अन्य डॉक्टरों को धमकाकर उगाई कर रहे हैं । इसी सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुये थाना सहावर पुलिस ने अपनी टीम के साथ कस्बा याकूतगंज पहुँचकर देखा कि भीड द्वारा उक्त पाँचों व्यक्तियों को बुलेरो गाडी के अन्दर बन्द कर रखा है । भीड को समझा बुझा कर उक्त पाँचो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर प्रभारी सी0एच0सी0 के माध्यम से पूछताछ की गयी तो उक्त पाँचो व्यक्तियों द्वारा जुर्म कबूलते हुये बताया गया कि साहब हम लोग बेरोजगार हैं परिवार के पालन पोषण के लिये लोगों को मूर्ख बनाकर पैसे वसूलते हैं । हम लोग मुख्यत: झोलाछाप डॉक्टर व मेडिकल स्टोर को शिकार बनाते हैं जिसके सम्बन्ध में वादी सालिगराम पुत्र नन्नूसिंह द्वारा दी गई तहरीर व कबूले हुये जुर्म के आधार पर थाना सहावर पर मु0अ0सं0 210/22 धारा 419,420,467,468,471,384 भादवि0 पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
- सुल्तान पुत्र फारुख नि0 कबूलपुरा थाना कोत0 व जनपद बदायूँ ( फर्जी ACMO) ।
- गौतम पुत्र कुंवरपाल सिंह नि0 गढौली थाना बिल्सी जनपद बदायूँ ।
- यूसुफ पुत्र मुन्ने नि0 मिर्दापुर सोडा थाना बिल्सी जनपद बदायूँ ।
- नईम पुत्र मुशब्बर नि0 असौली थाना बिल्सी जनपद बदायूँ ।
- रिहान पुत्र हुसैन नि0 खैरी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ ( ड्राइवर ) ।
बरामदगी का विवरण –
• 04 अदद मोबाइल
• 04 अदद फर्जी मोहर ( ACMO SEAL LUCKNOW,GOVT. OF UP,DIRECTOR OF MEDICAL,DMH.UP )
• 01 बुलेरो गाडी सं0 UP16AX9786 ।
• 01 पेन ड्राइव
• 16660 रु0 नगद ।
• अन्य फर्जी कागजात ।
पुलिस टीम का विवरण –
• व0उ0नि0 श्री जयवीर सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• हे0का0 245 पुष्पेन्द्र सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• आरक्षी 91 पुष्पेन्द्र सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• आरक्षी 359 जितेन्द्र सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।
संवाद। नूरुल इस्लाम