आगरा।ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश की एक बैठक ढोलीखार स्थित लाला मिया के अखाड़े पर हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अदनान कुरैशी ने की श्री कुरैशी ने कहा मोहर्रम का महीना शुरु हो चुका है मगर प्रशासन ने मीटिंग बुलाना भी मुनासिब नहीं समझा मुस्लिम मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कोई व्यवस्था नहीं है शहर की कर्बला में कीचड़ भरी है सबका साथ सबका विकास कहने वाली सरकार को अधिकारी पलीता लगा रहे हैं प्रशासन द्वारा मुस्लिम त्योहारों पर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है ताजिए निकलने वाले मार्ग पर सड़कें टूटी पड़ी है महानगर अध्यक्ष अदनान कुरैशी ने जिलाधिकारी से मीटिंग बुलाई जाने की मांग की है और व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की भी मांग की है इस मौके पर मो. फरहान, शालू , मो.दानिश मो. अंसार,गुलजार अहमद, मो. कामरान, अली अहमद, मो. फैजान, बिलाल अहमद, मो. सलमान, बबलू भाई, आदि मौजूद रहे
मुहर्रम पर व्यवस्था की मांग
August 2, 20220
Related Articles
May 7, 20220
आगरा में आज कोरोना के 9 नये मरीज मिले
आगरा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया गया कि जनपद आगरा में कोरोना के मरीजों की घटती बढ़ती संख्या एक चेतावनी है कि इस समय अत्यंत समाज को सचेत रहने की आवश्यकता है और स्वयं को कोरो
Read More
August 11, 20200
आओ मुआशरे को बोलना सिखाएं
उर्दू से इतनी मुहब्बत करो जितनी तुम अपनी माँ से करते हो यह तुम्हारी मादरी ज़ुबान है। अगर उर्दू तुम्हारे लबों से छीन ली जाए तो तुम गूंगे हो जाओगे।उर्दू एक ज़ुबान नहींबल्कि मुकम्मल एक तहज़ीब है।जिसे हिन्दू
Read More
June 9, 20220
पैगंम्बर मुहम्मद साहब पर आमर्यादित ब्यान देने वाले नेताओ के खिलाफ गिरफ्तारी ना होने तक हम विरोध करते रहेंगे, शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली
फ़िरोज़ाबाद, भारतीय जनता पार्टी से निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंम्बर मुहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी से दिन ब दिन मुस्लिम समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है| वहीं फीरोज़ाबाद में भी धर्मग
Read More