अन्य

लाल सिंह चड्ढा

भक्तों की महिमा भी निराली है

आमिर खान के कारण उनकी आने वाली फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” के बहिष्कार की मुहिम चलाए हुए हैं।

फिर चाहे ट्विटर पर हो या सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर #BoycottLaalSinghChaddha को टाप ट्रेंड करा रहे हैं।

मगर इससे होगा क्या ? फिल्म चर्चित होगी और‌ यही भक्त सिनेमा हॉल , या ओटीटी पर फिल्म भी देखेंगे।

मगर दिमाग नहीं लगाएंगे , कि उनके बायकाट की मुहिम से आमिर खान का एक रोयां भी टेढ़ा नहीं होने वाला।

कैसे ? ऐसे कि वह फिल्म के अकेले निर्माता नहीं हैं बल्कि उनके साथ किरन राव , ज्योति देशपांडे , अजित अंधेरे और राधिका चौधरी का भी पैसा लगा है और इन सबमें आमिर खान सबसे अधिक सुरक्षित हैं।

दरअसल कुल ₹180 करोड़ के बजट की इस फिल्म में आमिर खान बतौर अभिनेता ₹50 करोड़ अपनी फीस पहले ही ले चुके हैं।

आमिर खान के अतिरिक्त करीना कपूर खान ₹8 करोड़ , नागा चैतन्य ₹6 करोड़ और मोना सिंह ₹2 करोड़ पहले ही ले चुके हैं।

दरअसल आमिर खान को फिल्म फ्लॉप होने से बस उनके होने वाले मुनाफे पर असर पड़ सकता है क्योंकि Viacom18 Studios और आमिर खान प्रोडक्शन के बीच फिल्म से होने वाले लाभ में 70% हिस्सा आमिर खान के खाते में आना है।

मगर ठहरिए , Rs180 करोड़ का हिसाब किताब भी समझ‌ लीजिए ।

आमिर खान ने फिल्म वितरण के अधिकार 3 अलग अलग लोगों को बेचा है।

भारत में यह फिल्म रिलायंस के मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली Viacom18 वितरित करेगी , मुकेश अंबानी मने बाप जी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह फिल्म “पैरामाउंट पिक्चर्स” द्वारा वितरित की जाएगी।

अब “पैरामाउंट पिक्चर्स” के बारे में भी जान लीजिए , “डिज़्नी” के स्वामित्व ‌वाली “पैरामाउंट पिक्चर्स” अमेरिका की सबसे धनाढ्य वित्तीय संस्थाओं में से एक है।

ओटीटी पर “लाल सिंह चड्ढा” के राइट्स “नेटफ्लिक्स” ने खरीदा है और “नेटफ्लिक्स” पर फिल्म के रिलीज डेट 11 अगस्त 2022 के 6 महीने बाद यह फिल्म प्रसारित की जाएगी।

₹180 करोड़ की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के हाथों आमिर खान ने ₹160 करोड़ में बेचा है।

अब Viacom18 और “पैरामाउंट पिक्चर्स” से हुई डील का अंदाजा लगा लीजिए। एक अनुमान के अनुसार दोनों से आमिर खान को कम से कम ₹400 करोड़ वितरण के अधिकार प्राप्त करने के लिए मिले होंगे।

मतलब कि सिर्फ प्रसारण और‌ वितरण का अधिकार बेचकर आमिर खान ने ₹560 करोड़ कमा लिए , ₹50करोड़‌ की फीस जोड़ लीजिए तो यह रकम हो गयी ₹610 करोड़।

खर्च हुआ ₹180 करोड़ , मुनाफे में अभी 70% हिस्सा बाकी है जो सिख भाइयों के लिए मामुली बात है।

करो बहिष्कार , आमिर खान का एक “ज़ेरे नाफ” भी ना उखाड़ पाओगे।