तीर्थराज प्रयागराज में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. 14 साल के लड़के की मौत के बाद उसके शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली. ऐसे में मजबूर पिता को अपने कंधे पर ही बेटे के शव को 25 किलोमीटर तक ले जाना पड़ा.
मामला ज़िले के एसआरएन अस्पताल का है. दरअसल पिता अपने बेटे का इलाज कराने के लिए यहां पहुंचा था. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजन उसके शव को वापस घर ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. लाख मिन्नतें करने के बाद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कराई गई.
आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिवार निजी एंबुलेंस का खर्चा नहीं उठा सकता था. ऐसे में पिता ने अस्पताल से करछना थाना क्षेत्र के अपने गांव तक बेटे के शव को कंधे पर ही लेकर 25 किलोमीटर का सफर तय किया. इस दौरान कंधे पर बच्चे की लाश लेकर जाते पिता का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया.
मामले में कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.