देश में बच्चों की सरक्षा से संबंधित कई योजनाएं चल रही हैं. इसके बावजूद भी बच्चे यौन शोषण जैसे अपराधों से सुरक्षित नहीं हैं. बच्चों से यौन शोषण संबंधी मामलों में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय यौन शोषण से संबंधित एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार साल में बच्चों के यौन शोषण के कुल 7 हजार 595 मामले दर्ज किए गए. इनमें उत्तर प्रदेश टॉप पर है. इसके अतिरिक्त टॉप 5 राज्यों में मध्यप्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली का नाम भी शामिल है.
रिपोर्ट में वर्ष 2019 से जून 2022 तक के मामलों को शामिल किया गया है. रिपोर्ट का उद्देश्य यह है कि इन अपराधों के अधिक होने का कारण क्या है और कहां व किस क्षेत्र में लोगों में बच्चों के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है. इसमें से अकेले UP में 2,973 केस दर्ज किए गए हैं. यह कुल मामलों का 39.14% है.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के 2019 से 2022 के आंकडों के मुताबिक यौन शोषण के सबसे कम मामले केरल में हैं. यहां 60 बच्चे यौन शोषण का शिकार हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 374, तमिलनाडु में 310, झारखंड में 287, महाराष्ट्र में 261, तेलंगाना में 210, पश्चिम बंगाल में 168, छ्त्तीसगढ़ में 160, कर्नाटक में 140, ओडिशा में 128, पंजाब में 122, गुजरात में 120, आध्र प्रदेश में 112, उत्तराखंड में 64, असम में 64 मामले दर्ज किए गए.