अन्य

HC ने यूपी पीएससी 2021 प्रारंभिक परीक्षा रद्द की, छात्रों में भारी नाराजगी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपी पीएससी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे को रद्द कर दिया है. पूर्व सैनिकों को 5 फीसदी आरक्षण नहीं दिए जाने की वजह से हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे को रद्द कर, आयोग को नये सिरे से परिणाम घोषित करने को कहा है. हाईकोर्ट द्वारा नतीजा रद्द किये जाने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है.

आयोग पर सवाल उठ रहे हैं कि प्रशासनिक पदों पर अफसरों की भर्तियां करने वाला आयोग बार-बार ऐसी गलतियां व लापरवाही क्यों कर रहा है, जिसकी वजह से परीक्षाओं व भर्तियों में न्यायालय को दखल देना पड़ रहा है. आयोग की लापरवाही को लेकर अब विशेषज्ञ समेत टीचर्स और अभ्यर्थियों में विरोध जताना शुरू कर दिया है.