फिरोजाबाद, । मुहर्रम की सातवीं तारीख पर जनपद के प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाही बड़ा इमामबाड़ा समस्त जनपद में मुहर्रम कार्यक्रमों का मुख्य केंद्र बिंदु है, जहा मेंहदी चढ़ाए जाने की रस्म अदा की जाती है। शाही बड़ा इमामबाड़ा में मेंहदिया चढ़ाए जाने की रस्म की शुरुआत परम्परागत रूप से शाही बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के जनरल सेक्रेटरी व शहर क़ाज़ी सैय्यद शाह नियाज़ अली द्वारा सर्वप्रथम मेंहदी पेश कर मेंहदियां चढ़ाए जाने की रस्म की परम्परागत व विधिवत शुरुआत की जाती है, परंतु ग्वालियर में शहर क़ाज़ी के परिवार में गमी हो जाने के कारण शहर क़ाज़ी को ग्वालियर जाना पड़ा। उनकी जगह शाही बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी सैय्यद शाहफराज अली, कार्यक्रम संयोजक दिलशाद अली राजू व कमेटी सदस्य जमशेद अली ने संयुक्त रूप से शाम 5:30 पर सर्वप्रथम मेंहदी पेश कर मेंहदियां चढ़ाए जाने की रस्म की परम्परागत व विधिवत शुरुआत की। तदोपरांत ये सिलसिला जारी हुआ जोकि देर रात्रि तक चलता रहा। जहां हजारों की तादाद में अकीदतमंदों का आना जाना चलता रहा। शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में मुगल कालीन अष्टधातुओं से निर्मित अलमों की जियारत कर अकीदतमंदो ने खुदा से मन्नतें मांगी और तबर्रुक तकसीम किया। शाही बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में बे शुमार जायरीन जियारत कर रहे थे। इस दौरान कमेटी के कार्यकर्ता भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में तैनात थे। वहीं मेंहदी का जुलूस अपने तय शुदा मार्गों से होता हुआ शाही बड़ा इमामबाड़ा पर जाकर देर रात्रि समाप्त होता है, जोकि समाचार लिखे जाने तक शाही बड़ा इमामबाड़ा नही पोहंच सका था। शाही बड़ा इमामबाड़ा में कार्यक्रम के दौरान दिलशाद अली राजू, अकरम खान, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद उमर फारूक, खालिद जमाल सिद्दीकी, अखलाक खान, मेहरोज अख्तर, जमशेद अली, जुनेद अली, शाहरूख अली, फुरकान अली, सोलित अली, अल्काब निज़ाम व सनी खान आदि मोजूद रहे।
शाही बड़ा इमामबाड़ा में मेंहदिया चढ़ाए जाने की रस्म की शुरुआत
August 6, 20220
Related Articles
October 21, 20220
खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर बताए गए परिवार नियोजन के फायदे
संवाद , दानिश उमरी
लक्षित दंपति को अस्थाई साधनों व परिवार नियोजन के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी
खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन से परिवार नियोजन के साधनों को मिल रहा बढ़ावा
बास्केट ऑफ च्वॉइस के
Read More
December 29, 20220
साहित्य अकादमी सभागार में हुआ ताजनगरी की बेटी रेनू अंशुल के कहानी संग्रह “पॉकेट में इश्क” का लोकार्पण
हर दिल के प्यार की खुली किताब है हर कहानी..
अमृता प्रीतम, मंटो और इस्मत चुगताई की परंपरा का निर्वाह कर रहीं रेनू अंशुल, आज के कठिन- कड़वे यथार्थवादी समय में प्रेम को रचना कर्म का विषय बनाना सराहनी
Read More
December 29, 20220
राशन विक्रेता हो जाए सावधान जिलाधिकारी स्वयं कर रहे हैं दुकानों का भौतिक निरीक्षण
समय से राशन वितरण तथा बिना घटतौली के वितरित करने के दिए निर्देश
आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरुवार को सरकारी राशन की दुकानों का भौतिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राशन डीलरों को किया ग
Read More