अन्य

अंजुमन निशात ए अदब की जानिब से मुसालमे का आयोजन

आगरा।इस्लामी महीना मुहर्रम-उल-हराम की पांचवीं तारीख़ हजरत इमाम हुसैन की शान में शायर मरहूम जनाब सय्यद तनवीर मुस्तफा अली द्वारा संस्थापित कमेटी अंजुमन निशात एH अदब ने हींग की मंडी लाडो गली में एक मुसालमे का आयोजन किया गया। मुसालमे में आगरा के प्रसिद्ध शायरों ने अपने कलाम पेश किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैय्यद अजमल अली शाह ने की व संचालन शाहिद नदीम ने किया। मुख्य अतिथि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर अध्यक्ष हाजी अल्ताफ़ हुसैन मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज कैफ ने कुरान पाक की तिलावत से की। तिलावत के बाद अल्लामा सय्यद फ़ैज़ अली शाह ने हज़रत इमाम हुसैन के जीवन पर रौशनी डाली। इसके बाद मरहूम तनवीर मुस्तफा के सलाम को उनके पौत्र उज़ेर हाशमी ने पेश किया। बयान के बाद फ़िरोज़ाबाद के ज़ीरो बांदवी, शाहिद नदीम, क़रार अकबराबादी, अफ़ज़ाल अकबराबादी, चाँद अकबराबादी, दाऊद इक़बाल, दिललकश जलौनवी, गुलज़ार अकबराबादी, अंजुम अकबराबादी, लईक अकबराबादी, सईद उल्लाह माहिर, सईद अकबराबादी आदि शायरों ने अपने कलाम पेश किये।

अंत में अंजुमन निशाते अदब के जनरल सैक्रेटरी सय्यद ख़ादिम अली हाशमी ने कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सबका धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में व्यवस्था सैय्यद तहसीन हाशमी, शाहीन हाशमी, नवेद हाशमी, हाज़िक़ हाशमी, ज़ीशान, इमरान, फारुख़, उमेर, मुहसिन सनी, शहबाज, अकलीम, आक़िब, शाहरुख़, आराज़, अग़राज़, उनेज़, उजे़र, आदि ने सम्भाली। इस मौके पर मुख्यतः ख़्वाजा अमीन, ज़िया हाशमी, क़ादरी, ईशान, मोरिस, चैधरी फैजान, आदि मौजूद रहे।
धन्यवाद