आगरा – शहर कांग्रेस के तत्वाधान में महंगाई, बेरोजगारी, आटा, दाल, दूध, दही पर जीएसटी लगाने के विरोध में आज साईं के तकिया से पदयात्रा निकाली गई
साईं के तकिया पर प्रशासन ने भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया हुआ था, पुलिस ने पद यात्रा को आगे बढ़ने से रोक दिया, कांग्रेस जनों की पुलिस के साथ काफी तड़का भड़की हुई, बाद में कांग्रेस जन महंगाई, बेरोजगारी जीएसटी के विरोध में नारे लगाते हुए छीपीटोला बाजार तक जुलूस के रूप में गए।
इस अवसर पर साई के तकिया पर प्रदेश सचिव विनेश सनवाल ने कहा कि जिस प्रकार से शासन प्रशासन तानाशाह सरकार के इशारे पर कांग्रेस की शांति पूर्ण पद यात्रा को निकालने पर रोक लगा रहा है, उससे लगता है कि तानाशाह सरकार कांग्रेस पार्टी से बुरी तरह से घबराई हुई है।
शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा कि वर्तमान सरकार में शायद शासन प्रशासन ने मोदी को देश समझ लिया है, मोदी सरकार द्वारा जनता पर जबरन लादी गई महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, जीएसटी, अग्निपथ योजना का विरोध करने का मतलब अब मोदी का विरोध करना हो गया है, मोदी और महंगाई एक दूसरे के पूरक हो गए हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी के अघोषित आपातकाल में बिना डरे, बिना झुके जनविरोधी नीतियों का विरोध सड़कों पर करते रहेंगे।
पूर्व शहर अध्यक्ष राम टंडन ने कहा कि मोदी शाह ने महंगाई अपने उद्योगपति मित्रों के लिए बढ़ा रखी है, आज देश की बैंकों का दीवाला निकालकर दुनिया में अपनी झूठीं आन बान शान दिखा रहे हैं।
पदयात्रा में डा. मधुरिमा शर्मा, नंदलाल भारती, सिकंदर सिंह बाल्मीकि,पूर्व पार्षद गण अशोक शर्मा, अहमद हसन, चौधरी बांके लाल, राजकुमार नागरथ, रमेश सोनकर, राघवेन्द्र उपाध्याय, चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह,पारो शर्मा, प्रदीप जैन सी ए, बबली माहौर, याकूब शेख, मुन्नालाल वर्मा, हबीब कुरैशी, कपूर चंद रावत, बृजेश सरस,निर्मल निषाद, कपिल गौतम, राजीव गुप्ता, रीता सिंह, अनीता जेम्स, नगीना चौधरी, संतोष चौधरी, ओम हरि आनंद, मोहसिन काजी, बब्बे भार्गव, जलाल उद्दीन, बशीरुल हक, तरुण सागर, संतोष चंद्रा, राजू माहौर,शिवराज, जैकब लाल, आई डी श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता आई डी श्रीवास्तव ने बताया कि कल दिनांक 10 अगस्त 2022, बुधवार को सुबह 10 बजे बल्केश्वर महादेव मंदिर से पद यात्रा शुरू की जायेगी।