अन्य

दुनिया वालों को सब्र का पैगाम दिया हज़रत इमाम हुसैन ने – विजय कुमार जैन

खत्मे रूबाई पाक में फातिहा , सलातो सलाम पेश करके हाजरीन की फलाहियत की दुआ की गई

आगरा।ईदगाह कटघर कब्रिस्तान स्थित दरगाह हज़रत पीर अलहाज तसद्दुक हुसैन अलमारूफ रमज़ान अली शाह चिश्ती साबरी रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह में आज दसवें मुहर्रम यानि यौम ए आशूरा के मौके पर हजरत सैय्यदना इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की बारगाह में खतमुल रूबाई के मौके पर रूबाई पाक पेश करके शरबत व लंगर शरीफ पर फातिहा ख्वानी करके सभी हाजरीन , जायरीन की फलाहियत की खास दुआ दरगाह के पीरजादा विजय कुमार जैन ने की और सलातो सलाम सैय्यदना इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की बारगाह में पेश किया गया । दुआ करते हुए पीरजादा विजय कुमार जैन ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने दुनिया वालों को सब्र का पैगाम दिया । अपने मासूम, छोटे बड़े बूढ़े जवानों के बहत्तर के काफिले के साथ जामे शहादत पीने के साथ ही दुनिया वालों को बता दिया कि हक पर रहने वालों की हमेशा अल्लाह पाक मदद करता है और हक के रास्ते में चलने वाले संख्या बल पर नहीं बल्कि गैबी इमदाद से शिकस्त दी जाती है । सैय्यदना इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम हक पर रहते हुए ही इतने बड़े ज़ालिम यजीद से मैदान ए करबला में जीत का परचम लहराया । आज मस्जिदों में अजान की आवाज़ और खानकाहों में रोशनी इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की ही देन है । ये सिलसिला हुजूर सैय्यदना इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने हुजूर सैय्यदना जैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम के सर ए अक्दस पर खिलाफत की पगड़ी पहनाकर इस सिलसिला ए शरीयत और तरीकत को कायम फरमाकर इस्लाम के परचम को लहरा कर नाना जान से किए वायदे को पूरा किया । आज घर घर सैय्यदना इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की फातिहा ख्वानी होती है । इस मौके पर ठंडाई की सबील लगाकर ठंडाई व लंगर तकसीम किया गया ।
रूबाई पाक व फातिहा ख्वानी पीरजादा विजय कुमार जैन, खलीफा रमज़ान खान साबरी, खलीफा सईद साबरी, अनिल दीक्षित, अब्दुल सईद खान, हाशिम साबरी, इकराम भाई, सय्यो भाई, कासिम साबरी, उमेश चंदेल साबरी, राकेश साबरी, खलीफा जमील साबरी, शकील साबरी, मनोज साबरी, भूपेन्द्र साबरी, सुलतान भाई, नंद किशोर पांडे , जगदीश शर्मा साबरी, रूपसिंह साबरी, इरफान साबरी, हसीन भाई, सतीश भाई, सरोज बाथम साबरी, राजकुमारी साबरी, शिवानी साबरी, ममता पाण्डे साबरी, गायत्री साबरी, गुड्डी साबरी, अंजू सिंह साबरी, ममता दीक्षित आदि मौजूद रहे ।