अन्य

एएनएम प्रशिक्षण सत्र का विधायक व जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

  • एएनएम प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
  • दो वर्षीय आवासीय सत्र में 44 एएनएम को मिलेगा प्रशिक्षण
    आगरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के निकट स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर बुधवार को प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह द्वारा किया गया।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दो वर्षीय आवासीय एएनएम प्रशिक्षण कार्यक्रम में 44 एएनएम का प्रवेश हुआ है। अब दो वर्ष तक इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 के बाद इस बार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है। इसके लिए केंद्र पर तय मानकों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्रशिक्षण के लिए 11 शिक्षकों की तैनाती की गई है। इस अवसर पर एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी डॉ. सलोनी, एसीएमओ डॉ. संजीव वर्मन, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।