अन्य

आकाश बायजूस आर्थिक रूप से कमजोर छात्रओं का संवारेगी भविष्य

संवाद। सादिक़ जलाल
दिल्ली : केंद्र सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली अग्रणी संस्था आकाश बायजूस ने ‘एजुकेशन फार आल’ के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए निजी कोचिंग में छात्रओं के सशक्तीकरण के लिए बड़ी पहल का एलान किया है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सातवीं से 12वीं कक्षा तक के करीब दो हजार छात्रओं को निश्शुल्क कोचिंग एवं स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। आकाश बायजूस के प्रबंध निदेशक आकाश चौधरी ने कहा कि इसके लिए कई गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर हम कार्य करेंगे। गैर सरकारी संगठन हमें जरूरतमंद छात्रओं के बारे में बताएंगे और इसके बाद उन्हें कोचिंग देने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा हर वर्ष की तरह इस बार भी आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन पांच से 12 नवंबर तक होगा। देश के 285 से ज्यादा केंद्रों पर यह परीक्षा आनलाइन होगी। इसमें रैंक के हिसाब से छात्रों को स्कालरशिप प्रदान की जाएगी।