अन्य

आगराइट्स के लिए आया स्मार्ट स्कूटर एथर एनर्जी

संवाद:- दानिश उमरी

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बाईपास रोड पर किया टू व्हीलर शोरूम कंसल व्हीकल्स का शुभारंभ

पर्यावरण फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल है आज के वक्त की जरूरत: कैबीनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य

आगरा। बेंगलुरु का मशहूर स्मार्ट स्कूटर (इलेक्ट्रिक टू व्हीलर) एथर एनर्जी अब आगराइट्स के लिए भी उपलब्ध है। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बाईपास रोड पर कल्याण महिंद्रा के निकट इस बेमिसाल स्कूटर के शोरूम कंसल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया। बेबी रानी मौर्य ने इस मौके पर कहा कि यह इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरण फ्रेंडली है। ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के साथ-साथ यह पर्यावरण संरक्षण के लिए आज के दौर की जरूरत है।


उनके साथ शोरूम के ओनर व आगरा के प्रमुख समाजसेवी उमेश कंसल, राजीव कंसल, संजीव कंसल, अमित कंसल, अभय कंसल, शिवांक, ऋषभ और विभोर कंसल तथा सेल्स मैनेजर प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अभय कंसल ने बताया कि इस स्कूटर की स्पीड लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। 7 इंच के टच स्क्रीन डैश बोर्ड, कनेक्टेड मोबाइल एप, ऑन बोर्ड नेवीगेशन, पुश नेवीगेशन, ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट्स, म्यूजिक और कॉल कंट्रोल, चोरी के लिए अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्मार्ट ईको मोड, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, साइड स्टैंड सेंसर, ऑटो इंडिकेटर स्विच ऑफ, लोकेट माय स्कूटर, राइड स्टेटिस्टिक्स, चेक चार्ज स्टेटस, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, 22 लीटर्स बूट कैपेसिटी, रेयर मोनो शौक सस्पेंशन, रिवर्स असिस्ट और फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक्स जैसी सुविधाएं इस स्कूटर को स्मार्ट, अत्याधुनिक तकनीक से युक्त और ड्राइवर फ्रेंडली बनाती हैं।