अन्य

तिरंगा लेकर आजादी के अमृत महोत्सव में शुरू हुई हाफ मैराथन

कानपुर: आंखे खुलें तो यादें हिन्दुस्तान की हों, बंद हो तो यादें हिन्दुस्तान की हों, आ जाए अगर मौत तो गम नहीं, मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान में हो…यह पंक्तियां महज आरक्षी राबिन के मुंह से शब्दों का रूप लेकर निकले भाव हैं, जबकि आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में हर वह जवान डूबा था जो शुक्रवार को हाफ मैराथन में शामिल था। आजादी के अमृत महोत्सव के अनुक्रम में सात दिनों तक पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में चलने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला के दूसरे दिन हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

शुक्रवार सुबह घंटाघर चौराहे से हुई आयोजन की शुरूआत में पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने हरी झंडी दिखाकर हाफ मैराथन की शुरुआत की। सुबह घंटाघर से शुरू होकर मैराथन के प्रतिभागी तय रूट जिसमें मूलगंज, नई सड़क, सदभावना चौकी, यतीम खाना, लालइमली, मर्चेंट चैबर, ग्रीनपार्क चौराहा होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुई। मैराथन के समापन अवसर पर पुलिस लाइन में आरक्षी नीलम, राबिन, करिश्मा और अफसाना ने वीररस से ओतप्रोत विचार रखकर सभी में उर्जा का संचार किया। हाफ मैराथन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मिलाकर करीब 2000 लोगों ने शिरकत की।

अमृत महोत्सव में हुई हाफ मैराथन में प्रथम स्थान पर 37वीं बटालियन पीएसी के जवान सुजीत कुमार, द्वितीय स्थान पर सूरज कुमार, तृतीय स्थान पर मोनू खरवार, चौथे स्थान पर दिगंबर सिंह, पांचवे स्थान पर दीपू कुमार रहे। सभी को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकरणी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

इसके पहले आजादी के अमृत महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने सँयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी व अन्य अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। साथ ही पुलिस आयुक्त द्वारा दिये गए निर्देश पर शहर के सभी 38 थानों और पुलिस कार्यालयों पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के बाद पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन में बने कार्यालयों और पुलिस कर्मियों के आवासों पर जाकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों में तिरंगे लगाकर सभी को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दीं।