संवाद , मो नज़ीर क़ादरी
जनसंर्पक कर किया आमजन को जागरूक
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर रॉयल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत महोत्सव यात्रा का आयोजन किया गया । क्लीन एंड हेल्थी इंडिया की डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र के आत्मगौरव व स्वाभिमान का प्रतीक है । इसलिए सघन जनसंपर्क कर आमजन को हर घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन हंसराज अग्रवाल ने बताया कि तिरंगा के माध्यम से जनजन को राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति एवम नागरिक दायित्व के लिए जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में नया बाजार, आगरा गेट, चौपड़ एवम आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगो को तिरंगा प्रदान किया । सभी दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन सुधीर सोगानी, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन रमेश तापड़िया, लायन धर्मेश जैन, लायन अशोक पंसारी, लायन नरपत भंडारी, लायन हरीश गर्ग,लायन अशोक बंसल,अशोक जालोरी, लायन विष्णु चौधरी, लायन अशोक गोयल, सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे क्लब कोषाध्यक्ष लायन सरोज तापड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।