अन्य

वुडन कांट्रेक्टर मुस्लिम क्लब ने मस्जिद ए कुबा खांबड़ा में लगाए 200 पौधे

धरती के वातावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। मोहम्मद मोमिन

जालंधर (मजहर): वुडन कान्ट्रेक्टर मुस्लिम कलब की ओर से मो. मोमिन ठेकेदार की अध्यक्षता में आज मस्जिद ए कुबा खांबड़ा में शुक्रवार की नमाज के बाद हरियाली के लिए 200 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर मुस्लिम क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद मोमिन ठेकेदार, मो. शमशाद, मो. गुलफाम सैफी, मो. मतलूब, मो. अयूब, मो. शादाब, मो. गुफरान, मो. आलम , मो. सलीम, मो. इरफान, मो. जमीर सभी ठेकेदार व अन्यों ने इस प्रोग्राम में शामिल हुए।
मुस्लिम क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद मोमिन ने कहा कि धरती का वातावरण दिन-ब-दिन प्रदूषित हो रहा है। धरती के वातावरण को बचाने के लिए यह बहुत जरूरी है हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं तथा जब तक पौधे पेड़ का रूप धारण ना कर ले तब तक उनकी देखभाल करें।
प्रधान मोहम्मद मोमिन ने कहा कि वुडन कांट्रेक्टर मुस्लिम क्लब मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। पेड पौधे काटने नहीं चाहिए।

मस्जिद कुबा प्रधान मजहर आलम ने मुस्लिम क्लब के प्रधान मोहम्मद मोमिन का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पर्यावरण बचाना हम सब का कर्तव्य है। इसलिए हम सबको इसके लिए मिलकर प्रयास करने चाहिएं।
इस अवसर पर अलाउद्दीन चांद, मोहम्मद मुस्तफा, तबरेज ठेकेदार, लियाकत गुर्जर वह अन्य मौजूद थे।