आगरा – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आव्हान पर आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में चौराहा धाकरान से महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस जनों द्वारा सदर भट्टी, मंटोला, घटिया मामूभांजा होते हुए मदीना होटल तक मोदी सरकार के विरोध में जबर्दस्त नारेबाजी करते हुए पदयात्रा निकाली गई।
पदयात्रा का मार्ग में जगह जगह फूल माला पहनाकर और साफे बांधकर जनता ने स्वागत किया।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि यूपीए सरकार के समय जब भाजपा विपक्ष में थी, तो इनके नेता महंगाई को डायन बताते थे और नारा देते थे कि बहुत ही महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार, लेकिन वर्तमान में आज जब देश में महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर है, आम जनता महंगाई, बेरोजगारी से बुरी तरह से त्रस्त है, तो वर्तमान सत्ता में बैठे भाजपा के नेताओं की जुबान पर ताला लगा हुआ है, और गूंगे बहरे बने हुए हैं, ऐसा लगता है कि आज मोदी जी के शासन में महंगाई का रिश्ता भाजपा नेताओं के साथ भौजाई का हो गया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान हटाने व जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा सरकार और नेता सिर्फ हिन्दू मुस्लिम, मन्दिर मस्जिद का राग अलापने लगते हैं, यदि निष्पक्ष जांच अयोध्या में मंदिर के लिए खरीद फरोख्त की गई जमीन घोटालों की जाय, तो मालूम हो जायेगा कि जन जन के अराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को भी बीजेपी के जन प्रतिनिधियों और मंदिर के ट्रस्ट ने नहीं बख्शा है, उनके नाम पर एकत्रित चंदे की धनराशि की खुली लूट की है।
पद यात्रा में डा. मधुरिमा शर्मा, मनोज जैन बोहरा, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, सुनहरी लाल गोला, शरीफ काले, नंदलाल भारती, विनोद जरारी, अजहर वारसी, रमेश पहलवान, शंभूनाथ सैनी, याकूब शेख, पीसीसी सदस्य मुन्नालाल वर्मा, सत्येन्द्र केम, राजू माहौर, मोहसिन काजी, हबीब कुरैशी, हाजी मंजूर, कपिल गौतम, वासित अली, बब्बै भार्गव, मुकेश धाकड़, ताहिर हुसैन, संतोष चंद्रा, राजेन्द्र सोनकर, आई डी श्रीवास्तव आदि शामिल थे।