आगरा – अमर शहीद दुर्गादास राठौड़ की 484 वी जयंती के अवसर पर आज पंचेश्वर मंदिर, छिली ईंट घटिया रोड पर राठौर समाज द्वारा समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद, पीसीसी सदस्य भारत भूषण एडवोकेट व शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू थे।
अध्यक्षता राठौर समाज के जिला महासचिव चुन्नीलाल राठौर ने की व संचालन बच्चू सिंह राठौर ने किया।
इस अवसर पर भारत भूषण एडवोकेट ने दुर्गादास राठौड़ को देश की महान विभूति बताते हुए कहा कि अमर शहीद दुर्गादास जिन्होंने कि औरंगजेब को युद्ध में पराजित किया था, आज जनता को उनके त्याग, तपस्या से प्रेरणा लेनी चाहिए।
भारत भूषण एडवोकेट ने कहा कि अमर शहीद दुर्गादास राठौड़ कट्टर राष्ट्रभक्त के साथ ही धर्मनिरपेक्षता के भी प्रबल समर्थक थे।
शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि दुर्गादास राठौड़ राजपूत राजाओं की आन बान और शान थे, उनकी वीरता और बहादुरी पर पूरा देश अपने को गौरांवित महसूस करता है।
पार्षद शिरोमणि सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में अमर शहीद दुर्गादास राठौड़ का नाम हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा, क्योंकि वर्तमान में देश की संप्रभुता,धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की रक्षा उनके द्वारा बताए गए मार्ग व सिद्धांतों पर चलकर ही की जा सकती है।
समारोह में अमर शहीद दुर्गादास राठौड़ के चित्र पर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू व पीसीसी सदस्य भारत भूषण एडवोकेट, पार्षद शिरोमणि सिंह ने माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में चंद्रभान राठौर, दिनेश चंद राठौर, रविन्द्र राठौर, विशंभर राठौर, विनय गौतम, विनोद जरारी, मौनी राठौर, पदम राठौर, मुन्नालाल राठौर, विनोद राठौर, बालचंद राठौर, राकेश राठौर, आई डी श्रीवास्तव, संतोष चंद्रा आदि ने अमर शहीद दुर्गादास राठौड़ के चित्र पर माल्यार्पण किया व अपने विचार व्यक्त किए।