अन्य

दरगाह कमेटी ने निकाली तिरंगा रैली

संवाद , मो नज़ीर क़ादरी

 

जिला कलक्टर आवास पर हुआ स्वागत
महाराणा प्रताप स्मारक गूंजा देश भाक्ति नारों से

अजमेर । आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के अवसर पर दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब, अजमेर द्वारा संचालित ख्वाजा मॉडल स्कूल ने तिरंगा रैली निकाली। सबसे पहले रैली जिला कलक्टर अंशदीप के निवास स्थान पर पहुंची। यहाँ स्वयं जिला कलक्टर ने सपरिवार रैली का स्वागत किया। दरगाह कमेटी सदर सैयद शाहिद हुसैन रिज़्वी ने कलक्टर को गुलदस्ता, मिठाई और तिरंगा भेंट किया। कलक्टर द्वारा भी बच्चों को उपहार भेंट किए गए। रैली के दूसरे चरण में सभी बच्चे अरावली पहाड़ी के बीच स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पहुंचे। स्मारक पर बच्चो ने देश भक्ति नारे लगाए और तिरंगा लहराया। उपाध्यक्ष मुनव्वर खान ने सभी को अमृत महोत्सव की बधाई दी और शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर दरगाह कमेटी सदस्य सपात खान, सहा. नाज़िम डॉ आदिल, प्राचार्य राजीव अरोड़ा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

आर्कषण रहे तिरंगा छात्र
रैली के दौरान विद्याल के तीन छात्र शौर्यवद्धन, मोहम्मद हसन और सैयद महमूद हुसैन केसरीया, सफेद और हरे रंग के कपड़े पहन कर आए जो सभी के लिए आर्कषण का केन्द्र रहे। जहां जिला कलक्टर ने स्वयं सपरिवार इन बच्चों के साथ तस्वीर खिंचवाई वहीं स्मारक पर कई सैलानीयां ने भी बच्चों के साथ तस्वीरें ली।