संवाद , दानिश उमरी
आगरा ,देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मदरसा बाले पीर एजुकेशन एकेडमी में हर्षउल्लास के साथ “आजादी का अमृत महोत्सव” जश्न-ए-आज़ादी मनाया गया, हमारी आन, बान और शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फैराया गया ,
मदरसे के सभी छात्र/छात्राओं देश की शान में नगमे गए एवं सभी मेहमानों ने इतिहास पर रोशनी डाली साथ ही देश की शान में महफ़िल भी सजाई गई
प्रोग्राम की अध्यक्षता मदरसे के चैयरमेन हज़रत शैख़ मुहम्मद शफ़ीक़ लाल शाह क़ादरी अशरफ़ी ने की मदरसे के प्रबंधक जनाब शैख़ मोहम्मद आमिर मियां क़ादरी एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद सलमान शैख़ ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद प्रकट किया।
मेहमाने खुसूसी अली जनाब सय्यद राहतुल क़ादरी सज्जादा नशीन सरकार अफ़गानी रहमतुल्लाह अलैह ईदगाह कटघर, वक्फ विकास निगम उत्तर प्रदेश सरकार के निदेशक गुलाम मोहम्मद व राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र निमेष सर्व धर्म सदभाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष पण्डित दुर्गेश शुक्ला, मदरसे के मेम्बर सूफी शाकिर मियां क़ादरी शफ़ीकी रहे
इस मौके पर शाहरुख खान शफ़ीकी, इरफान खान, सूफी नूर मोहम्मद, चाँद क़ुरैशी, बबुआ खान शफ़ीकी, आवाज़ खान एवं मदरसे के सभी अध्यापक गढ़ आदि मौजूद रहे,