अन्य

फैंसी ड्रेस में दिखे आजादी के रंग

 

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम
वामा सारथी संस्था द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

कानपुर। किसी ने वेश धारण किया लक्ष्मी बाई का, कोई बना भगत सिंह, तो कोई बाल गंगाधर तिलक की झलक अपने मे समाहित किये था। ऐसा नजारा स्वतंत्रता दिवस की शाम को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिखा। वामा सारथी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवारों एवं बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ जिसमें फ्लैग मेकिंग कंपटीशन, फैंसी ड्रेस कंपटीशन, पेट्रियोटिक सॉन्ग कंपटीशन हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वामा सारथी संस्था की अध्यक्षा व पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड की पत्नी शर्मिला जोगदण्ड ने की। कार्यक्रम में सँयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी की पत्नी अपर्णा तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आनन्द कुलकर्णी की पत्नी काम्या कुलकर्णी, डीसीपी क्राइम/साउथ की पत्नी साहिबा, डीसीपी ईस्ट की पत्नी कोमल, डीसीपी ट्राफिक की पत्नी पूनम, आईजी रेंज की पत्नी राखी व अन्य पुलिस परिवारों की महिलाओं व बच्चों ने प्रतिभाग किया।

 प्रतियोगिता के परिणाम 
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लक्ष्मीबाई का वेश मान्या ने, भगत सिंह का रिधराज ने, लोकमान्य तिलक का वेश अंकुर बाथम ने धारण किया और पुरुस्कार प्राप्त किया। फ्लैग मेकिंग प्रतियोगिता में रश्मि शाक्य, मृदुल प्रताप, अब्दुल हमजा ने पुरस्कार प्राप्त किए। वही सिंगिंग प्रतियोगिता में आस्था , अब्दुल हमजा व सर्व विजय प्रताप ने पुरस्कार प्राप्त किए।