अन्य

आफीसर्स हास्टल सर्किट हाउस की महिला और बच्चों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

संवाद , दानिश उमरी


आगरा,आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में आफीसर्स हास्टल सर्किट हाउस की महिला और बच्चों ने बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान में अपने आपको शामिल करके सच्चे हिंदुस्तानी होने भूमिका का निर्वहन किया।

आफीसर्स हास्टल की महिलायें ने एक स्थान पर एकत्रित होकर आजादी के महापर्व को हंसी ख़ुशी से मनाया जिसमें रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया और आजादी के गानों पर मिलकर नृत्य करते हुए पूरे आफीसर्स हास्टल की प्रभात फेरी की ।

 

कार्यक्रम को रूपरेखा प्रदान करने में मुख्य भूमिका में श्रीमती सुमन लता यादव , मीमांसा एवं अहसास यदु रहे जिन्होंने इस महापर्व को मनाने में पूर्ण सहयोग एवं अपना योगदान दिया कार्यक्रम के पश्चात मिष्ठान का वितरण भी किया गया। आफीसर्स हास्टल की अन्य महिलाओं में श्रीमती शोभना श्रीवास्तव , श्रीमती फूला सिंह, मन्जु , चीना यादव, सविता भाटी , अक्की, दीप्ति वर्मा, नूतन, पूजा के साथ यहां के बच्चे जिन्होंने अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए चले जिनमें मुख्यत: कुमारी दीक्षा, मित्यान्शी , मानवी,पीहू, एन्जिल मास्टर आदि, लक्ष्य , आरव , अक्षित, अर्पित अन्वित अक्षित के अन्य बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।