अन्य

यह एक ऐसी सेवा है जिसे हम हर बार देना चाहेंगे-मधु पाटनी

लाडली घर की दृष्टिबाधित बालिकाओं की सेवा करके गर्व का अनुभव होता है

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर।श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति के संयुक्त तत्वावधान में जैन तीर्थंकर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान के गर्भ कल्याणक के अवसर पर आज गुरुवार,दिनांक 18 अगस्त 2022 को दोपहर 12.30 बजे शास्त्री नगर स्थित दृष्टिहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडलीघर की 28 बालिकाओं को राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज एवम महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में फल व मिष्ठान युक्त भोजन की सेवा सर्वोदय कॉलोनी निवासी भामाशाह द्वारा दी गई इस अवसर पर मधु पाटनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक सरोकार के अंतर्गत यह एक ऐसी सेवा है जिसे समिति के माध्यम से हर बार करना चाहेंगे उन्होंने कहा कि लाडली घर में सेवा देकर वे गर्व का अनुभव करती है
अध्यक्ष अतुल पाटनी एवम महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि गो रक्षक राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में दृष्टिबाधित बालिकाएं संस्कार के साथ साथ शिक्षा ग्रहण कर रही है जिन्हे आज
कार्यक्रम संयोजक समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी के संयोजन में सेवा प्रदान की गई
प्रवक्ता संजय जैन ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी स्वामी महाराज,
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,महासमिति अध्यक्ष अतुल पाटनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी,युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी,सर्वोदय कॉलोनी इकाई की मंत्री गुणमाला गंगवाल,व्यवस्थापक मनीष पाटनी,प्रवीण पाटोदी एवम प्रिया पाटनी ने सेवा दी