अन्य

तीज आपसी साझ को मजबूत करने के साथ हमें अपनी संस्कृति के साथ जोड़ते हैं। : संतोष कुमारी

संवाद। मज़हर आलम

अंबेडकर भवन खांबड़ा में आयोजित किया गया तीज मेला

जालंधर : डा.भीम राव अम्बेडकर भवन खांबड़ा में तीज मेला मनाया गया, जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में पंजाब की धरोहर गिद्दा, भांगड़ा, बोलीयां , नृत्य पेश किया।
नारी फाउंडेशन पंजाब की अध्यक्ष संतोष कुमारी एडवोकेट, मधु रचना डॉ. राजविंदर कौर सोढ़ी
कमलेश अहीर, परमजीत कौर, जो जोगिंदर कौर, बलविंदर कौर, बी.बी मोनिका अहीर, तीर्थ अहीर, बिमला देवी ने छात्राओं को सम्मानित किया।
नारी फाउंडेशन पंजाब की अध्यक्ष संतोष कुमारी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आपसी साझ को मजबूत करने के साथ हमें अपनी संस्कृति के साथ जोड़ते हैं। पश्चिमी संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के बावजूद तीज का पर्व बहुत ही खुशियों के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर खाने-पीने के स्टाल भी लगाए गए थे।
इस अवसर पर श्री गुरु रविदास धाम डा. भीम राव अंबेडकर भवन समिति के सदस्य मनोहर अहीर, बाल मुकंद बावरा, मनदीप सिंह रॉकी, सुरिंदर पाल, दर्शन लाल, प्रवीण चौधरी ने कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान दिया।