अन्य

महिला उप निरीक्षक को प्रताड़ित करने के आरोप में एक आरक्षी सहित तीन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद। नूरुल इस्लाम

कासगंज।थाना गंजडुंडवारा में महिला उप निरीक्षक को प्रताड़ित करने के आरोप में सिपाही व अन्य तीन लोगों के खिलाफ कासगंज पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने गंभीरता से लेकर कार्रवाई की है, महिला उप निरीक्षक को प्रताड़ित करने के आरोप में एक आरक्षी तुषार चौधरी सहित तीन नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जबकि तीन मुख्य हेड कांस्टेबलों को एसपी ने अनुशासन हीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है मामला जिले के गंजडुंडवारा थाने का है, वहां तैनात एक महिला दारोगा ने 15 अगस्त के दिन कासगंज पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर एक तहरीर दी थी,पीडित का आरोप था कि गंजडुंडवारा थाने में तैनात आरक्षी तुषार चौधरी प्रताड़ित कर मानसिक शोषण करते हुए शारीरिक शोषण करने की कोशिश कर रहा है। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ पटियाली को मामले की जांच सौंपी, सीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट में महिला दारोगा द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि करते हुए एक रिपोर्ट एसपी कासगंज को प्रेषित की।
जिसके बाद एसपी के आदेश पर थाना गंजडुंडवारा में 15 अगस्त को ही आरोपी सिपाही तुषार चौधरी और उसके दोस्त उदित उर्फ सुमित निवासी भोरा खुर्द जनपद मुजफ्फरनगर तथा प्यारे मियां निवासी सुजावलपुर थाना गंजडुंडवारा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। वहीं आरोपी सिपाही का साथ देने वाले तीन मुख्य आरक्षियों को लापरवाही का दोषी मानते हुए एसपी ने 15 अगस्त को ही लाइन हाजिर कर दिया और 17 अगस्त को आरोपी तुषार चौधरी समेत चारों को निलंबित कर दिया गया।