अन्य

अम्बेडकर अनुयायियों ने निकाला पैदल मार्च जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

समाज के मंत्री व विधायक की उदासीनता से अम्बेडकर अनुयायियों में आक्रोश

आगरा। बिजलीघर चौराहा पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन के नामकरण को लेकर आंबेडकर अनुयायी महीनों से सोशल मीडिया और विधायक मंत्रियों को दे चुके हैं, लेकिन शासन की ओर से कोई ध्यान नही दिया गया है। सोमवार को डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता मंच के बैनर तले रावली मंदिर से कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला।

पैदल मार्च में ये लगे नारे

जिसपर हम आंबेडकरवादी है संघर्षों के आदी हैं,

नहीं झुकेंगे, नहीं रुकेंगे, इंकलाब का यह नारा है,
बाबा साहब के सम्मान में अपना फर्ज निभाना है,

द्रोपदी मुर्मू दलितों की एक ही पुकार बिजलीघर पर हो बाबा साहब के नाम से मेट्रो स्टेशन

मोदी योगी दलितों की सुनो पुकार जैसे स्लोगन लिखे हुए थे

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा रबड़ स्टैंप विधायक मंत्रियों को समाज दिखाएगी बाहर का रास्ता अध्यक्ष आशीष प्रिंस का कहना है कि महीनों से ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। शासन में बैठे समाज के नेता सिर्फ रबड़ स्टैंप और लखनऊ में दरी बिछाने का काम कर रहे हैं, वे बाबा साहब के खिलाफ ही जा खड़े हुए हैं, उनके सम्मान को भी नही बचा पा रहे हैं। ऐसे नेताओं को समाज जल्दी ही बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी।

राज नारायण, एसबी दिनकर, राकेश राज, बच्चू सिंह, राजेश छत्रपति, सुनील सागर, राज कुमार नेता, सुनील बीकानेरी, शेखर सुमन, कंचन भारती, शारदा देवी, लता कुमारी, राहुल वरुण, सत्थो देवी, विमला देवी, पुष्कर कर्दम, छात्रपति शिवाजी, जतिन निगम, अजय कर्दम, मंजीत खेनवार, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, मदन मोहन, ओम प्रकाश, शिवराम, करण, विकास सिंह, आदि मौजूद रहे।

संवाद:- दानिश उमरी