अन्य

चोबीस तीर्थंकर भगवान के नाम से चोबीस पौधे रोपे नियमित देखभाल की जाएगी

गणनी आर्यिका संगममति माताजी के आशीर्वाद से समिति सदस्याओं ने किया सघन वृक्षारोपण

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर।श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एंव युवा महिला संभाग अजमेर की वैशाली नगर ईकाई के तत्वावधान मे आज पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिमझिम बारिश एवम सुहावने मोसम के मध्य छतरी योजना स्थित मंदिर जी परिसर में सघन पोधा रोपण किया गया
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि क्षेत्र को
हराभरा करवाने एवम सुंदरता बढाने के लिए पौधे लगाए गए इससे पूर्व गणनी आर्यिका
105 संगममति माताजी ने अपने प्रवचन मे कहा कि पर्यावरण को शुद्ध एवम हराभरा रखने व हम सभी को शुद्ध एवम प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन मिले इसलिए अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना चाहिए जिससे हम अपने क्षेत्र को हराभरा रख सके
वैशाली नगर ईकाई अध्यक्ष शांता काला व मंञी अल्पा जैन ने बताया कि 24 तीर्थंकर के नाम से 24 पोधे जिसमे फूलों के पोधे, आम ,आवले,कनेर, हारसिंगार के वृक्ष लगाए गए इस अवसर पर समिति की परम सरक्षक आशा जैन शुभम ने इन सभी वृक्षों के देखभाल की जिम्मेदारी ली।
इस अवसर पर आशिमा जैन, पूजा सेठी,प्रिती जैन,प्रियंका सेठी,मधु पाटनी,अल्पा जैन,शांता काला,आशा जैन शुभम,शोभा दोसी, नीलम सोनी,कांता कासलीवाल,आदि मोजूद रही।