अन्य

जनकपुरी के विकास कार्यों को लेकर मेयर से मिला समिति प्रतिनिधिमंडल

नहीं रुकेगा भगवान राम का काम: महापौर नवीन जैन

जनकपुरी महोत्सव समिति के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर को विकास कार्यों के लिए दिया प्रस्ताव पत्र

आगरा। महापौर नवीन जैन ने श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जनकपुरी के आयोजन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। भगवान राम के काम में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। नगर निगम विकास कार्यों में पूरा सहयोग करेगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार को नगर निगम में श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से मुलाकात कर उन्हें जनकपुरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए एक प्रस्ताव पत्र सौंपा।


बता दें कि दयालबाग क्षेत्र में इस बार जनकपुरी 21, 22, 23, 24 सितंबर को सजाई जाएगी। दयालबाग के क्षेत्रवासियों में जनकपुरी आयोजन को लेकर उत्साह है। सबको आस है कि उनके क्षेत्र का विकास होगा। दयालबाग क्षेत्र की हर कॉलोनी से मिले विकास कार्यों के प्रस्ताव के आधार पर जनकपुरी महोत्सव समिति द्वारा नाली खड़ंजा, सड़क आदि निर्माण कार्यों से संबंधित एक विस्तृत प्रस्ताव पत्र तैयार किया गया।

समिति के महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, महामंत्री राजीव जैसवाल, पार्षद अमित दिवाकर और कार्यालय प्रभारी तिलकधारी शर्मा ने सोमवार को महापौर से मुलाकात कर उन्हें यह प्रस्ताव पत्र दिया।

संवाद:- दानिश उमरी