अपराध

कासगंज पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक बैटरा, 2.5 किलो कापर का तार, 03 पत्थर काटने की मशीन, 02 ग्राइन्डर मशीन एवं 20 टोटी के साथ पुलिस द्वारा की गई 100% बरामदगी

कासगंज। दिनांक 20 अगस्त को अखिलेश कुमार अग्रवाल निवासी स्टेट बैंक के बराबर नदरई गेट कासगंज ने थाना आकर तहरीर दी कि दिनांक 19 अगस्त की रात्रि को उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा कोपर का तार व बैटरा एवं पत्थर फिटिंग करने वाले ठेकेदार गुलजार पुत्र शहजाद निवासी बड्डू नगर कासगंज का 3 कटर मशीन, 3 ग्राइन्डर, 2 बफ मशीने तथा औजार आदि सामान कीमत करीब एक लाख रूपये चोरी को चोरी कर ले गये थे । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 20.08.2022 को थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 0519/2022 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली कासगंज पुलिस आज मुखबिर खास की सूचना पर 05 अभियुक्तों को छर्रा अड्डे कासगंज से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की । कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक बैटरा, 2.5 किलो कापर का तार, 03 पत्थर काटने की मशीन व 02 ग्राइन्डर मशीन बरामद की गयी ।

अभियुक्तो का विवरण –

  1. नकुल राज पुत्र गजेन्द्रपाल सिंह निवासी गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज ।
  2. मोहित पुत्र राजपुल सिंह निवासी 16 बीघा गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज ।
  3. मनीष कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज ।
  4. शौर्य कुमार उर्फ हिमांशु वंश प्रतिहार निवासी गंगेश्वर कालौन थाना व जनपद कासगंज ।
  5. सोनू कुमार पुत्र महेश निवासी गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज ।

बरामदगी
• एक मोटरसाइकिल सीटी 100 (फर्जी नम्बर प्लेट UP81 W-7437) (असली नम्बर प्लेट UP87 H-1156)
• एक मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेण्डर
• एक बैटरा
• 2.5 किलोग्राम कॉपर का तार
• 03 पत्थर काटने वाली मशीन
• 02 ग्राइन्डर मशीन

पुलिस टीम
• प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ तोमर थाना व जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 कल्यान सिंह थाना व जनपद कासगंज
• उ0नि0 धीरज थाना व जनपद कासगंज ।