संवाद।मो. नज़ीर क़ादरी
अजमेर । केंद्रीय विद्यालय न. एक अजमेर में केंद्रीय विद्यालय संगठन की 51 वीं सम्भागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद भागीरथ चौधरी के आतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथि भागीरथ चौधरी, उप महापौर नीरज जैन, वार्ड 60 की पार्षद डिंपल शर्मा ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर माला पहना दीप प्रज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता की सफलता की कामना की । प्राचार्य डॉ. आर. के. मीणा ने सभी अतिथियों, जयपुर संभाग के विभिन केंद्रीय विद्यालयों से आए खिलाड़ियों एवम अनुरक्षकों को केंद्रीय विद्यालय में प्रत्येक वर्ष होने वाले खेलों के महत्व के बारे में बताया । खेल शिक्षक मनोज बैरवा ने बताया कि समस्त जयपुर संभाग में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। के. वि. न. एक में क्रिकेट प्रतियोगिता जी एल ओ रेलवे मैदान, डी. ए.वी. कॉलेज एवम कायड स्थित खेल मैदान में 23 अगस्त से 26 अगस्त तक संपन्न होगी । उप महापौर नीरज जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की केंद्रीय विद्यालय में खेलों का बहुत महत्व है। केंद्रीय विद्यालय ने राज्यवर्धन सिंह राठौर जैसे निशानेबाज, मनीष पांडेय जैसे क्रिकेटर खिलाड़ी दिये हैं मुख्य अतिथि भागीरथ चौधरी ने खिलाड़ियों को शपथ दिला कर कहा की खिलाड़ियों को खेल, खेल की भावना से खेलना चाहिये । उन्होंने कहा खिलाड़ियों की देश को उन्नति की ओर अग्रसर करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है । खिलाड़ियों में एक टीम भावना से विजयी होना उन्हें मेहनत करने की ओर प्रेरित करता है ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक त्रिलोक चंद सहित समस्त शाला स्टाफ उपस्थित रहा । उपप्राचार्या श्रीमती रोमा सांखला ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सभी अतिथियों खिलाड़ियों एवम अनुरक्षकों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन रक्षा सोनी ने किया ।