अन्य

उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट्स व गाइड्स की वार्षिक राज्य परिषद बैठक का आयोजन

संवाद।मो. नज़ीर क़ादरी

अज़मेर उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट्स एव गाइड्स की वार्षिक राज्य परिषद बैठक का आयोजन मंडल कार्यालय, अजमेर सभा कक्ष मे आयोजित की गई ।
बैठक की अध्यक्षता पुनीत चावला , प्रमुख मुख्य संकेत व दूर संचार इंजिनीयर उत्तर पश्चिम रेलवे तथा अध्यक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट्स एव गाइड्स द्वारा की गई । बैठक मे अजमेर मंडल से नवीन कुमार परसुरामका मण्डल रेल प्रबंधक व अध्यक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट्स एव गाइड्स अजमेर मण्डल व संदीप चौहान अपर मण्डल रेल प्रबंधक व डिस्ट्रिक्ट चीफ कॉमिश्नर विजय सिंह वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक व डिस्ट्रिक्ट कॉमिश्नर(स्काउट ) तथा श्रींमती प्रियंका मीना वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर व डिस्ट्रिक्ट कॉमिश्नर(गाइड) ने भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुनीत चावला , प्रमुख मुख्य संकेत व दूर संचार इंजिनीयर उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने उद्बोधन मे कहा की उत्तर पश्चिम रेलवे राज्य भारत स्काउट एवं गाइड संगठन निरन्तर क्षेत्रीय रेलवे स्तर पर रेल यात्री जागरूकता, स्वच्छता अभियान, नवयुवक प्रोत्साहन कार्यकर्मों के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है तथा मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भी हम सभी मिलकर रेलवे के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सेवा व समर्पण की भावना से काम करेंगे।
बैठक मे राज्य मुख्यालय जयपुर से नरेन्द्र कुमार, मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे तथा स्टेट चीफ कॉमिश्नर भारत स्काउट्स एव गाइड्स, कैप्टन शशि किरण मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी व स्टेट कॉमिश्नर(स्काउट) द्वारा भी बैठक को संबोधित किया गया । जिसमे सभी मण्डल इकाइयों को स्काउट व गाइड से संबधित गतिविधियों मे अच्छा कार्य करने की सराहना करते हुए और बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया

उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडल- जयपुर, जोधपुर अजमेर बीकानेर के पदाधिकारियों ने इस बैठक मे राज्य मुख्यालय के पदाधिकारियों के साथ स्काउट्स एव गाइड्स की संख्या बढ़ाने, भविष्य में होने वाले डिस्ट्रिक्ट व नैशनल लेवल की गतिविधियों तथा डिस्ट्रिक्ट में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई । बैठक मे सभी डिविजनों को आगामी कार्यकम तय समय में ही पूर्ण करने और आगामी जम्बूरी हेतु स्काउट गाइड को अपनी पूर्ण प्रतिभा के साथ भाग के निर्देश दिए गए | मुख्यालय द्वारा स्काउट व गाइड के सभी आयोजनों में यथा संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया ।