आगरा | 25 अगस्त 2022 हज़रत ख्वाज़ा शैख़ सैय्यद निज़ामुद्दीन बल्खी चिश्ती साबरी थानेश्वरी का 469 वाँ जश्न–ए– उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन दरगाह मरकज़ सबरी, कंपाउंड आगरा क्लब, आगरा मैं दूसरे दिन गागर,चादर पोशी एवं साबरी परिवार का झंडा रोहण किया गया | दरगाह मरकज़ साबरी के सज्जादानशी हाजी इमरान अली शाह, कासिम अली शाह, बुन्दू खान चिश्ती साबरी ने मय-कव्वालियों के साथ दरबार –ए –मरकज़ साबरी मैं चादर, गुल पोशी, और साबरी परिवार का झंडा रोहण करके चिश्त महल का आगाज़ किया, और एक साथ मिलकर आये हुए सभी हाज़रीन,जायरीन,मुरिदेनो के लिए और अपने भारत देश की अमन और चैन के लिया ख़ास दुआ की
इस मुबारिक मौके पर दरगाह मरकज़ साबरी के सज्जदानशी ने आये हुए खुसूसी मेहमानों की दस्तारबंदी करके उनका स्वागत किया और अपने पीर–ओ– मुर्शिद पर्दानशीं पीर अलहाज़ रमज़ान अली शाह जी के उपदेशों को याद करते हुए उन को श्रधांजली अर्पित की और सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के साथ जुड़े हुए हाजरीन जायरीन व मुरीदेनों के बीच बारगाहे औलिया-ए-कामिलीन मैं खुसूसी दुआ फरमाते हुए कहा कि जश्न-ए –उर्स व सर्वधर्म सम्मलेन बुजुर्गों की सभी रस्मों के मुताबिक मनाया जाता है| इस मुबारक मौके पर उपस्थित जन समुदाय के बीच दुआओ की तकरीर में कहा कि] इन्सानों सुनने की आदत डालो क्यों कि इस दुनिया मैं ताने मारने वालों की कमी नहीं है। हमेशा मुस्कराने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि इस दुनिया मैं रुलाने वालों की कमी नहीं है ]और हमेशा ऊँचाइयां छूने की आदत डालो क्यों कि ये दुनियां दूसरे के ऊँचे उठने से खुश नहीं होते ये हमेशा टांग खीचते ही हैं ।
इस मौके पर उर्स कमेटी व अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, डॉ०कृष्णवीर सिंह कौशल,रिजवान रईसउद्दीन (प्रिंस) गुलाम मोहम्मद,शाह सलीम इरफ़ान, हाफिज इस्लाम कादरी,अब्दुल सईद आगाही,पीरजादा अनीस साबरी,पीरजादा आरिफ साबरी,परमजीत सिंह,दिनेश बघेल,दिनेश भार्गव, चन्द्र मोहन गौड़ साबरी,पुरषोत्तम साबरी,तरूण साबरी, करूण साबरी,मदन साबरी,छोटू साबरी,नासिर साबरी,नूर मोहम्मद,रामदयाल,गुलशन,जीतू साबरी,सौरब,जमील साबरी नाजिम साबरी,महेश चन्द्र,डॉ० रतन सिंह,कुलदीप,अरमान,चन्द्रपाल साबरी,आशीष साबरी, हरविलास, आदिल, व संजू साबरी ,सलमान साबरी, आकाश , गुरूप्यारी साबरी,माया देवी साबरी, अनीसा साबरी, कमलेश साबरी, मीना साबरी, रानी सिहं, मोनिका,पिंकी, विजय कुमारी, सुनीता साबरी, आदि सदस्य उपस्थित रहे।