अन्य

हज़रत ख्वाज़ा शैख़ सैय्यद निज़ामुद्दीन बल्खी चिश्ती साबरी थानेश्वरी का 469 वाँ जश्न–ए– उर्स सर्वधर्म सम्मेलन के साथ सम्पन्न



आगरा | हज़रत ख्वाज़ा शैख़ सैय्यद निज़ामुद्दीन बल्खी चिश्ती साबरी थानेश्वरी का 469 वाँ जश्न–ए– उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन दरगाह मरकज़ सबरी, कंपाउंड आगरा क्लब, आगरा मैं तीसरे दिन कुल,रंग एवं सर्वधर्म सम्मेलन के साथ समापन हुआ | दरगाह मरकज़ साबरी के सज्जादानशी हाजी इमरान अली शाह, कासिम अली शाह, बुन्दू खान चिश्ती साबरी ने बुजुर्गों की रस्मों-रिवाज़ के साथ तोशा शरीफ़ पर फ़ातिहा की और एक साथ मिलकर आये हुए सभी हाज़रीन,जायरीन,मुरिदेनो के लिए और अपने भारत देश की अमन और चैन के लिया ख़ास दुआ की | इसके बाद कुल व रंग की रस्म मय क़व्वाली के साथ अदायगी की | इस मुबारिक मौके पर दरगाह मरकज़ साबरी के सज्जदानशी ने अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के साथ जुड़े हुए हाजरीन जायरीन व मुरीदेनों के बीच बारगाहे औलिया-ए-कामिलीन मैं खुसूसी दुआ फरमाते हुए कहा कि जश्न-ए –उर्स व सर्वधर्म सम्मलेन बुजुर्गों की सभी रस्मों के मुताबिक मनाया जाता है| कुल कि रस्म मै आज के दिन उर्स कि शुरुआत से अबतक की हाजरियों का फल उनकी जायजाना मुरादों के मुताबिक मिलता हैं | आज के दिन अर्श से रूहानी फ़रिश्ते मौला के हुक्म से आते हैं और सभी हाज़रीन , जायरीनों कि दिल को मुराद बारगाह तक पहुचाते हें | सही मायने में आज के ही दिन रिजल्ट मिलता हें, जिसकी जैसी निस्बत उसको मौला वेसे ही नवाजता हैं | कुल कि रस्म मैं सरताज-ए- आगरा अमीर अबुल उला के सज्जा दानशी ज़नाब शाह मोह्त्शीम अली अली अबुलउलाई ,विरासत अली,निशात अली ,शाह इरफ़ान सलीम,सिनवान कादरी ने रस्मों मैं शिरकत की और सर्वधर्म समेलन मैं भाग लिया | सर्वधर्म सम्मलेन मैं धर्म गुरु फ़ादर मून लाजरस, गुरुद्वारा प्रमुख बाबा प्रीतम सिंह, महंत योगेश पुरी जी ने अपने-अपने ओजस्वी विचार प्रकट किये और अपने देश भारत मैं चल रही साम्प्रदायाक, धार्मिक परेशानियों को दूर करने के लिए अपने सुझाव दिए |
इस मौके पर उर्स कमेटी व अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, डॉ०कृष्णवीर सिंह कौशल,रिजवान रईसउद्दीन (प्रिंस) गुलाम मोहम्मद,शाह सलीम इरफ़ान, हाफिज इस्लाम कादरी,अब्दुल सईद आगाही,पीरजादा अनीस साबरी,पीरजादा आरिफ साबरी,परमजीत सिंह,दिनेश ,बघेल,दिनेश भार्गव, चन्द्र मोहन गौड़ साबरी,पुरषोत्तम,साबरी,तरूण,साबरी,करूण साबरी,मनोज सबरी , बनती सबरी ,मदन साबरी,छोटू साबरी,रियाजुद्दीन साबरी नासिर साबरी,नूर मोहम्मद,रामदयाल,गुलशन,जीतू साबरी,सौरब,जमील साबरी नाजिम साबरी,महेश चन्द्र,डॉ० रतन सिंह,कुलदीप,अरमान,भानु ,चन्द्रपाल साबरी,आशिष साबरी, हरविलास, आदिल, व संजू साबरी ,सलमान साबरी, आकाश , गुरूप्यारी साबरी,माया देवी साबरी, अनीसा साबरी, कमलेश साबरी, मीना साबरी, रानी सिहं, मोनिका,पिंकी, विजय कुमारी, सुनीता साबरी, आदि सदस्य उपस्थित रहे।