स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य कैम्प स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार मुहैया करा रही हैं
मलेरिया विभाग की टीमें लगातार एन्टी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं
आगरा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जनपद आगरा में बाढ़ग्रस्त इलाकों में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुविधाओं को जनता तक शीघ्र मुहैया कराने के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं और स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश के साथ आदेशित किया है कि वे हर जरूरतमन्द को समय से स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो जाय जिसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। स्वास्थ्य विभाग ने आज जिन गांवों में आज स्वास्थ्य केम्प लगाये उनमें बाह ब्लॉक के सिमरई , धांधुपुरा एवं झरनापुरा और फतेहाबाद ब्लाक के धारापुरा गांव मुख्य रहे। सभी गांवों में कुल 203 मरीजों को देखा गया जिसमें सर्दी जुखाम और बुखार , आंख इन्फेक्शन के दांत के मरीजों के अतिरिक्त सबसे अधिक 107 मरीज त्वचा रोग के मिलें जिन्हें इलाज करते हुए दवा दी गई। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में टीम लगाई गई उनमें डा दीपक यादव डाक्टर गंगवीर आर्य , डा जूही, डा पुष्पेन्द्र, राहुल मयन्क,अजीत, अजय , सीएचओ अक्षय , अटल, उस्मान, योगेश, सूरज विवेक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। बाढ़ग्रस्त सभी क्षेत्रों के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की कंट्रोल रुम के माध्यम से निगरानी की जा रहीऔर जहां भी कोई आवश्यकता पड़ती है उसे शीघ्र ही पूरा किया जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में दवायें और मेडीकल उपकरणों को समय से मुहैया कराया जा रहा है । सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सेवायें प्रदान करने के लिए तत्परता बरतने के लिए निर्देश दिए हैं।