गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों के साथ प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पार्टी उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद से पार्टी बर्बाद हो गई है। उनके सलाहकार मंडल में अनुभवहीन लोग है जो अनुभवी लोगो की सलाह नहीं सुनते है।
गौरतलब हो कि आज़ाद 7 साल से राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष,37 साल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव,3 साल तक जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री, इंदिरा गांधी, नरसिंहराव और मनमोहन सिंह सरकार में मन्त्री रहे हैं