अन्य

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आध्यात्मिक सशक्तिकरण विषय को लेकर एक आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित

संवाद , मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर ,आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग द्वारा दया और करुणा द्वारा आध्यात्मिक सशक्तिकरण विषय को लेकर एक आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगनी शांता बहन ने बताया कि 28 अगस्त रविवार को शाम 4.45 का शुभारंभ समाज कल्याण विभाग के संजय , विनित लोहिया,और दिलिप जैन,समाज सेवा विंग के कॉर्डिटर वीरेंद्र और मोटिवेशनल स्पीकर हेमसिंहएवं कीर्ति माउंट आबू करेंगे। समाज सेवा प्रभाग का लक्ष्य एवं उद्देश्य समाज के देश को नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करना मानसिक और वैचारिक स्वच्छता से स्वास्थ्य सुखी समाज के निर्माण के लिए जागृति लाना आध्यात्मिक ता द्वारा जीवन को श्रेष्ठ बनाकर व्यक्तिगत बुराइयों और सामाजिक कुरीतियों को दूर करना राजयोग मेडिटेशन के द्वारा आत्मविश्वास एकाग्रता और सच्ची सुख शांति की अनुभूति कराना जन-जन को जीवन सुखी जीवन के रहस्य से अवगत कराना ।