संवाद , दानिश उमरी
विकासखंड पिनाहट व बाह में बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा
आगरा।जनपद में रविवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने विकास खंड पिनाहट एवं बाह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बसई अरेला और एवं बासोनी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय पीएचसी बसई अरेला पर कुल 35 मरीज लाभान्वित हुए तथा पीएचसी बासोनी पर कुल 23 मरीज लाभान्वित हुए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विकास खंड पिनाहट के गांव पुरा उमरैठा और क्योरी का भी भ्रमण कर वहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया गया। दोनो ही बाढ़ प्रभावित गांव में सी.एच.ओ. द्वारा कैंप लगाकर गांव के लोगों को दवाएं वितरित की जा रही थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वहां उपस्थित आशा एएनएम एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों को गांव में जिंक, ओआरएस, बुखार एवं संक्रमण संबंधित अन्य आवश्यक दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं गांव में किसी भी व्यक्ति को बुखार, उल्टी दस्त आदि अथवा किसी अन्य तात्कालिक बीमारी के लक्षण होने पर तत्काल संदर्भित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह की इमरजेंसी सेवाओं का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित को बाढ़ के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाएं एवं एएसवी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।