संवाद , दानिश उमरी
आगरा ,न्यू आगरा स्थित दरगाह हजरत सैयद अमीर अबुल उला का 383 वां उर्स और मेला 4 सितम्बर से 8 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। उर्स में देश के अलावा बांग्लादेश, ईरान, म्यांमार और पाकिस्तान से ज़ायरीन शिरकत करने पहुंचते हैं। कमेटी ने उर्स के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उर्स के सन्दर्भ में दरगाह परिसर में दरगाह सज्जादानशीन मोहतशिम अली अबुल उलाई द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमे खास तौर पर सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई नायब सज्जादानशीन , सैय्यद इशात अली अबुल उलाई नायब सज्जादानशीन और सैय्यद कैफ़ अली अबुल उलाई नायब सज्जादानशीन मौजूद रहे,
प्रेस वार्ता में दरगाह सज्जादानशीन मोहतशिम अली अबुल उलाई ने बताया कि उर्स में देश विदेश से जायरीन शिरकत करने के लिए आ रहे है , इस के साथ विभिन्न दरगाहों के सज्जादानशीनों को दावतनामे भी भेजे गए है, उर्स में मुल्क के हर शहर से ज़ायरीन आते है, जिनकी तादात लाखो में होती है,
सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई नायब सज्जादानशीन ने बताया कि सैयद अमीर अबुल उला के मुरीदेन भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान , श्रीलंका, अमेरिका आदि में है, पाकिस्तान में हज़रत के उर्स के कुल का खास इंतिज़ाम किया जाता है, एक बड़ी फातिहा आयोजित होती है, जिसमे हज़ारो तादात में लोग शरीक होते है,
सैय्यद इशात अली अबुल उलाई नायब सज्जादानशीन ने कहा कि उर्स के दौरान हर रोज़ लाखों ज़ायरीन तशरीफ़ लाते है, कुल की रस्म तक ये संख्या 10 लाख तक पहुंच जाती है,
सैय्यद कैफ़ अली अबुल उलाई नायब सज्जादानशीन ने बताया कि उर्स की शुरुआत 4 सितम्बर को शाम अहरारी झंडे से होगी, इस के बाद महफ़िल ज़िक्र ओलिया और नात क़व्वाली, 5 सितम्बर को मिलाद शरीफ ( महिला), 6 सितम्बर ग़ुस्ल शरीफ , संदल महफ़िल समां ,7 सितंबर को क़ुरआन ख़्वानी कुल शरीफ़ महफ़िल समां और 8 सितम्बर को महफ़िल रंग तक़सीम चादर होगी,
दरगाह के मीडिया प्रभारी आमिल खां ने बताया कि दरगाह परिसर में मेहमानखाना, दवाखाना की साफ सफाई और पुताई कराई गई है। यहां चार दिवसीय मेले का आयोजन होता है। इसके लिए मेला मैदान में साफ सफाई के लिए नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखा गया है। मेले के दौरान देशभर से एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के उमड़ते हैं। मेले में अस्थायी पुलिस चौकी, नगर निगम से पानी के टैंकरों के साथ दरगाह कमेटी बाजार से अतिक्रमण भी साफ करवाएगी।