संवाद , मज़हर आलम
शबीना अदीब, जोहर कानपुरी, हसन काज़मी जैसे प्रसिद्ध शायरों ने की शिरकत
जालंधर :द पोयट्री जंक्शन सहारनपुर और नेशनल नंदलाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट अंबाला की ओर से रेड क्रॉस भवन जालंधर में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया जिसमें भारत के प्रसिद्ध शायरों ने शिरकत की।
मुशायरा का शुभारंभ मोहित तिवारी (आईआरएस) स्पेशल सेक्रेट्री फाइनेंस गवर्नमेंट ऑफ पंजाब, मैं नॉटी कमिशन मेंबर नासिर सलमानी ऑल पंजाब जमात ए सलमानी के प्रधान हाजी आबिद हसन सलमानी के हाथों शमा रोशन करके किया गया।
उर्दू की प्रसिद्ध शायरा डा. शबीना अदीब ने अपनी शायरी के जरिए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनका के
जो खानदानी रईस हैं वह मिजाज रखते हैं नर्म अपना,
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है
जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा, के आके बैठे हो पहली सफ में
अभी से उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई नई है।
इस अवसर पर जो हर कानपुरी सुरजीत जज हसन अकादमी बिलाल सेंचुरी ने भी अपना कलाम पेश किया।
इस मोके पर सांझ अंबाला के चेयरमैन प्रोफ़ेसर सतीश चंद्र, अनूप वत्स, प्रभा पराशर, विपन गुप्ता, प्रोफ़ेसर शरद मनोचा, प्रोफ़ेसर सरिता तिवाड़ी, डा. चंचल शर्मा, डा. भारत भूषण, आकिब जावेद सलमानी, शहजाद सलमानी , अब्दुल सत्तार ठेकेदार नकोदर, मुख्तार आलम, फुरकान सलमानी व अन्य मौजूद थे।