अन्य

आज़ादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग द्वारा
आध्यात्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर। आज़ादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग द्वारा अजमेर रिट्रीट सेंटर नवाब का बेड़ा में दया और करुणा द्वारा आध्यात्मिक सशक्तिकरण विषय को लेकर एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन राजयोगनी शांता बहन संजय सावलानी सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग अजमेर, विनित लोहिया,और समाज सेवा विंग के कॉर्डिटर वीरेंद्र और मोटिवेशनल स्पीकर हेमसिंह एवं कीर्ति माउंट ,प्रकाश जैन,भारती श्रीवास्तव,बी के महावीर प्राचार्य डी ए वी कॉलेज , डॉक्टर लक्ष्मीकांत ,रागिनी चतुर्वेदी किया कार्यक्रम के पूर्व के पूर्व में बी के रूपा बहन ने ईश्वरीय विश्व विद्यालय का परिचय दिया । वीरेंद्र भाई नेे लक्ष्य एवं उद्देश्य बताते हुए कहा समाज के देश को नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करना मानसिक और वैचारिक स्वच्छता से स्वास्थ्य सुखी समाज के निर्माण के लिए जागृति लाना आध्यात्मिकता द्वारा जीवन को श्रेष्ठ बनाकर व्यक्तिगत बुराइयों और सामाजिक कुरीतियों को दूर करना राजयोग मेडिटेशन के द्वारा आत्मविश्वास एकाग्रता और सच्ची सुख शांति की अनुभूति कराना जन-जन को जीवन सुखी जीवन के रहस्य से अवगत कराना । बी के हेमसिंह भाई ने कहा मैं उस भूमि से आया हूं जहा केवल पवित्रता ही पवित्रता है।यह अभियान कई जगह होता हुआ रावत भाटा जाायेगा । भारत को भारत विश्व गुरु बनने से पहले स्वयं को गुरु बनना होगा । सभी अतिथियों अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन बी के अंकिता बहन ने किया । हरि सुंदर विद्यालय की बालिकाओंं ने नृत्य की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के पूर्व में अतिथियों का स्वागत गुलदस्ते भेट कर किया ।डोली और कीर्ति ने सुुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के अंत में राजयोगनी शांता दीदी ने कहा परमात्म स्मृति से ही जीवन में परिवर्तन हो सकता हैं परमात्म स्मृति से ही मन में से अवगुण निकल सकते है और परमात्मा शिव कल्याण कारी है जो प्रजापिता ब्रह्मा के तन में अवतरित होकर राजयोग सिखाते है और हम सब परमात्मा की संतान है ।