अन्य

कस्बा सहावर में वार्ष्णेय समाज ने गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर गणपति स्थापना और शोभायात्रा निकाली

जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि नेक्सामल वार्ष्णेय ने हरी झण्डी दिखाकर किया

सहावर।कस्बा में वार्ष्णेय समाज ने गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर गणपति स्थापना और शोभायात्रा निकाली ।राधाकृष्ण बारहसैनी मन्दिर में भगवान का दुग्धाभिषेक कर धार्मिक कार्यक्रम हुए ।मन्दिर में जहां प्रातः गणेश प्रतिमा का दुग्धाभिषेक तदुपरांत हवन यज्ञ आयोजित हुआ ,वहीं मंदिर के महंत अवनेश मिश्रा ने मेला कमैटी अध्यक्ष शिशुपाल वार्ष्णेय की अगुवाई में मन्त्रोच्चारण के मध्य पूजा सम्पन्न कराई ।देर शाम को भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली गई ।जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि नेक्सामल वार्ष्णेय ने हरी झण्डी दिखाकर किया ।शोभायात्रा में दर्जन भर झांकियां निकाली गई ।सिद्ध विनायक गणेश मण्डल द्वारा लड्डू वितरण व् झांकी सराहनीय रही ।वहीं देर रात तक गणपति वप्पा के जयकारों की चहुओर गूँज रही ।शोभायात्रा  का जगह जगह स्वागत किया गया ।वहीं भगवान गणेश के रथ को खीचने की महिलाओं व् पुरुषों में होड़ लगी रही ।
इस दौरान रामवावू वार्ष्णेय , रामकुमार वार्ष्णेय ,चन्द्रविशाल , राकेशकुमार , प्रदीप वार्ष्णेय ,डॉ शिशुपाल वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय,डा0 श्रीकांत गुप्ता  ,गोपाल वार्ष्णेय , दीपक वार्ष्णेय , फूलचन्द्र , किशोर कुमार ,कुलदीप कुमार ,गौरव वार्ष्णेय , पदम कुमार ,प्रवीन कुमार ,अरुण कुमार , अनूप कुमार वार्ष्णेय , पवन कुमार ,अशोक वार्ष्णेय ,अजीत वार्ष्णेय ,चन्द्रशेखर ,राजीव कुमार ,गौरव स्वर्णकार ,टिल्लू वावा ,लख्मीचंद्र ,राहुल वार्ष्णेय , नवीन वार्ष्णेय ,कपिल वार्ष्णेय ,सहित वड़ी संख्या में वार्ष्णेय समाज के लोग मौजूद थे ।