अन्य

बुरे दिन ! आरबीआई के आंकड़ों में खुलासा, विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब अमेरिकी डॉलर घटा

नई दिल्ली।भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 26 अगस्त को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.007 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 561.046 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है।इससे पहले 19 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में यह भंडार 6.687 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 564.053 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक के अनुसार 26 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियों के भंडार में कमी दर्ज की गई है। बता दें कि एफसीए कुल मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक है।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार एफसीए में बीते में 2.571 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी आई। यह घटकर 498.645 बिलियन रह गया है। बता दें कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों के अंतर्गत विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों करेंसीज आती हैं। इनकी कीमत डॉलर के आधार पर तय की जाती है।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार 26 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 39.643 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसमें 271 मिलियन डॉलर की कमी आई है। उपरोक्त हफ्ते के दौरान एसडीआर में भी 155 मिलियन डॉलर की कमी आई है। यह घटकर 17.832 बिलियन रह गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ रिजर्व की स्थिति में भी 26 अगस्त को समाप्त हुए हफ्ते के दौरान 10 मिलियन डॉलर की कमी आई है। यह घटकर 4.926 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गई है।