अन्य

मदरसे सरकार की जांच में पूरा सहयोग दे: सिद्दीकी

उत्तर प्रदेश अंजुमन तरक्की उर्दू की बैठक में हुआ मंथन
वक्ता बोले मदरसा संचालक मदरसों की जांच में दे पूरा साथ

सहारनपुर।उत्तर प्रदेश अंजुमन तरक्की उर्दू की बैठक में संयोजक दानिश सिद्दीकी ने कहा कि सरकार की ओर से मदरसों की जांच कराई जा रही है उसके संचालक में पूरा सहयोग दे। इसके साथ ही अपने प्रपत्रों को पूरा भी करे ताकि किसी को दिक्कत न हो।


  उत्तर प्रदेश अंजुमन तरक्की उर्दू की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संयोजक दानिश सिद्दीकी ने कहा कि सरकार की ओर से मदरसों की जांच कराई जा रही। इससे मदरसों की आड़ में होने वाले खेल नही हो सकेंगे और अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं का भविष्य सुधरेगा। बताया कि समाज की तरक्की का रास्ता केवल और केवल शिक्षा की डगर से होकर गुजरता है। इसलिए मदरसा संचालको को भी सरकार की ओर से कराई जा रही जांच का पूरा सहयोग देना चाहिए। इससे अवैध मदरसे तो बन्द होंगे ही साथ ही अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को मिंलने वाली सरकारी मदद भी सही तरीके से पहुंच सकेंगी। वही संरक्षक साबिर अली खान ने कहा कि जिले में ही नही पूरे प्रदेश में अवैध मदरसों की बाढ़ आई हुई है। अब जांच के बाद ऐसे मदरसे बन्द हो जाएंगे। हमारी अपील है कि अपने अपने मदरसे मदरसा बोर्ड व वक़्फ़ बोर्ड से पंजीकरण कराये ताकि आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस दौरान ख्वाजा सलमान, नवेद सिद्दीकी, आबिद हसन वफ़ा, महमूद असर, काशिफ़ अंजुम, एडवोकेट सज्जाद हुसैन आदि मौजूद रहे।