रोटरी क्लब ऑफ आगरा निओ ने दो दर्जन से अधिक राष्ट्र निर्माताओं को दिया नेशन बिल्डर अवार्ड
आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा निओ द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार शाम सिकंदरा- बोदला रोड पर क्रॉस रोड मॉल स्थित डी-जेल बैंक्वट हॉल में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा, साहित्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाकर समाज की को दिशा देने और राष्ट्र को उन्नति के पथ पर ले जाने वाले 25 वरिष्ठ शिक्षाविदों, कवि- साहित्यकारों और कलाकारों को नेशन बिल्डर अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर (डॉ.) डीके हाजरा, अति विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाँकेलाल गौड़, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय हिंदी संस्थान की निदेशक प्रो. बीना शर्मा और वरिष्ठ साहित्यकार राज बहादुर सिंह राज ने संयुक्त रुप से सभी महानुभावों को अभिनंदन पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ आगरा निओ के अध्यक्ष डॉ. अभिनव चतुर्वेदी, सचिव यतेश कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार सिंह, डॉ. पंकज नगायच और डॉ. आरके सिंह प्रमुख रूप से मंच पर मौजूद रहे।
राना एसके सिंह, राजू डेनियल, मनोज बजाज, सीपी बिरला, डॉक्टर अशोक दौनेरिया, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव, अनिल कुमार गोयल, डॉक्टर कुशल सिंह, डॉक्टर रोहित जैन, डॉक्टर हिमांशु यादव, सुमित वार्ष्णेय, डॉ. अनुभव गोयल, कविता शर्मा, डॉक्टर संजना अरोरा, डॉक्टर शिवानी शिखा, सरोज सिंह, रश्मि सिंह, डॉक्टर स्वाति चतुर्वेदी, अंजू डेनियल, डॉक्टर पूजा नगायच, गरिमा सिंह, सुमन बिरला, डॉक्टर शिवालिका शर्मा, डॉक्टर शैली सिंह, डॉक्टर ईशा सिंह और रचना वार्ष्णेय ने अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह का संचालन कार्यक्रम संयोजक व रोटरी क्लब ऑफ आगरा निओ के असिस्टेंट गवर्नर डॉ. पंकज नगायच ने किया। डॉ. पंकज नगायच ने अभिनंदन समारोह की रूपरेखा रखते हुए कहा कि गांडीव हर योद्धा के हाथ में होता है पर उस पर प्रत्यंचा चढ़ाने का काम गुरु ही करवा सकता है।
इन्हें मिला नेशन बिल्डर अवार्ड
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश भाटिया, रेडियो डायग्नोसिस विभागाध्यक्ष डॉ. हरीसिंह, पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ. उर्मिला सिंह, एमबीडी गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. यशोधरा शर्मा, राजेंद्र स्वरूप स्कूल की संध्या त्रिपाठी, स्वामी बाग हायर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह चाहर, हुबलाल इंटर कॉलेज की प्रवक्ता डॉ. विनय कुमारी, क्वीन विक्टोरिया इंग्लिश मीडियम स्कूल की निष्ठा स्वाति मेसी, आगरा यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमेश कुमार शाक्य, बच्चू सिंह, सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज से रिटायर्ड उर्मिला सिंह।
सेंट कौनरेड्स एक्टिविटी स्कूल की एडमिन हेड रुचि गुगलानी, एयर फोर्स स्कूल की डॉ. विभा अरोरा, सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा, केंद्रीय विद्यालय-1 के प्रिंसिपल डॉ. राजेश पांडे, लाइब्रेरी साइंस के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत शर्मा, कथक नृत्यांगना रुचि शर्मा, सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मधु भारद्वाज, नाट्य निर्देशक राजेश पंडित, सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज की दीपाली सिंह और अर्श नारंग, दयालबाग विश्वविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. रवि भटनागर, एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग से डॉ. मधु नायक और स्त्री रोग विभाग से डॉ. मीनल जैन।