अन्य

सरताज आगरा के उर्स के मौके पर बीजीपी अल्पसंखयक मोर्चे ने चादर पेश की

आगरा : भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर आगरा की जानिब से सरताज आगरा हजरत शाह सैय्यदना अमीर अबुल उला साहब की दरगाह शरीफ पर 383 वें उर्स शरीफ के अवसर पर अपनी पुरानी परम्परा (सन 1998 से ) के अनुसार इस वर्ष भी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष हाजी अल्ताफ़ हुसैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़े अदब व एहतराम के साथ शाहाना तरीके से चादर पोशी व गुल पोशी की एवं सभी ने मिलकर देशवासियों के लिए सुख स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए दुआ की,


उर्स शरीफ पर हाजी अल्ताफ़ हुसैन ने कहा कि यह दरगाह शरीफ इत्तेहाद का मरकज़ है यहाँ से यकजेती का पैगाम आम होता है और कौमी एकता व भाईचारे की यहाँ खूबसूरत मिसाल है
इस चादर पोशी कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर महामंत्री गुरदयाल सिंह बेदी बौबी, मंत्री जाॅन पाॅल, सह कोषाध्यक्ष मोहम्मद दाऊद, जिला मंत्री सनी अरोड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा दयालबाग मण्डल अध्यक्ष विपिन जैन ,महामंत्री यासीन कुरैशी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अफसर कुरैशी , राष्ट्रीय मुस्लिम मंच क्षेत्रिय सह संयोजक इस्लाम खान, भारत तिब्बत सहयोग मंच बृज प्रांत अध्यक्ष अनुभव अल्पसंख्यक मोर्चा सीता नगर मण्डल उपाध्यक्ष वजीर अब्बास ,श्री हाजी आफताब हुसैन, जीशान अहमद ,मोहम्मद शकील कुरैशी, हसनैन अहमद, सलमान शेख, श्रीमती रजिया बैगम, श्रीमती प्रेमा राठौर, आबिद कुरैशी, सैफ उद्दीन कुरैशी आदि शामिल हुए,