लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर डीलक्स शौचालय का रेट डबल कर दिया गया है। यहां शौच से लेकर नहाने तक केनए संशोधित रेट गुरुवार से लागू कर दिए गए हैं। चारबाग के अतिरिक्त बाराबंकी व उन्नाव स्टेशन पर भी डीलक्स शौचालय के नए रेट लागू किए गए हैं।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में बिल्ट, ऑपरेट, ट्रांसफर (बीओटी) के आधार पर जो डीलक्स शौचालय बना है, उसका संचालन अखिल भारतीय पर्यावरण एवं ग्रामीण विकास संस्थान, नौबस्ता, कानपुर के पास है। डीलक्स शौचालय का इस्तेमाल करने के एवज में दिए जाने वाले शुल्क को संशोधित किया गया है। इतना ही नहीं अमानती घर में रखे जाने वाले सामान की दर भी संशोधित की गई है। इसे दस रुपये प्रति लगेज की जगह 25 रुपये किया गया है। नई दरों को लागू कर दिया गया है।
यह है रेट – पुराने रेट संशोधित रेट
यूरिनल 1 रुपये 2 रुपये
ट्वॉयलेट 5 रुपये 10 रुपये
नहाना (सामान्य पानी) 5 रुपये 20 रुपये
नहाना (गरम पानी) 10 रुपये 25 रुपये
अमानती घर (प्रति लगेज) 10 रुपये 25 रुपये