अन्य

पीड़ित मानव की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं -मालवीय

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर ! राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है !
प्रभारी मंत्री मालवीय आदर्श नगर स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल में रोटरी क्लब मिटाउन जवाहर फाउंडेशन जतन कंस्ट्रक्शन एवं भगवती टुल्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से निर्मित आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे !

उन्होंने कहा कि राजस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया है देश और विदेश में राजस्थान की चिकित्सा सेवाओं की प्रशंसा की जा रही है।

उन्होंने सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से चिकित्सा के क्षेत्र में पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की कल्याणकारी नीतियों का लाभ समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को समाजसेवी संस्थाओं को पहुंचाना चाहिए ! उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र न्यू पेंशन लागू करना शहरी गारंटीड रोजगार योजना प्रारंभ कर उल्लेखनीय कार्य किया है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट में मनरेगा का 25 प्रतिशत बजट की कटौती की है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी गारंटी रोजगार योजना चालू कर बेरोजगारों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया है !

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कथनी और करनी मैं फर्क है और यह जनता आम जनता जान चुकी है।

समारोह में जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला ने जवाहर फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों एवं स्वाभिमान भोज स्वाभिमान जल एवं स्वाभिमान शिक्षा की रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर आश्वस्त किया कि जवाहर फाउंडेशन जनता जनार्दन की सेवा में सदैव तत्पर रहेगा !

इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल प्रभारी शिव कुमार बंसल महेश चौहान रोटरी क्लब मिटाउन के अध्यक्ष पंकज खण्डेलवाल डॉ उमेश भार्गव ललित सेठ सुबोध अग्रवाल जसवंत शर्मा रजनीश वर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया !

समारोह में पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती डॉ राजकुमार जयपाल पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी पूर्व मेयर कमल बाकोलिया राजेश टंडन प्रताप यादव जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के प्राचार्य डॉक्टर वी बी सिंह अधीक्षक डॉ नीरज गुप्ता डॉ राकेश पोरवाल ने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर डॉ संजय पुरोहित पार्षद नोरत गुर्जर हेमन्त जोधा नरेंद्र तुनवाल लक्ष्मी बुंदेल सुनीता चौहान सागर मीणा मनीष सैन सुनील लारा हनीष मारोठिया सुनील मारू तारा चंद गहलोत विजय नागौरी संदीप कसाना रजनीश कुमार अतुल यादव मोहम्मद हारुन रंगरेज मामराज सेह सुरेश्वर शैली अजय तेन्गैर कैलाश जालीवाल मंजू बलाई स्नेह लता अग्रवाल लक्ष्मी बुंदेल मुकेश सबलानिया पियूष सुराणा द्रोपती कॉली ईश्वर ट्हलयानी पुसा गुर्जर जुलियस क्लेमेट सौरव यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

समारोह में वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण मैं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 200 कोरोना योद्धाओं एवं लम्पी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 75 योद्धाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया !
समारोह के मंच का संचालन ममता चौहान ने किया एवं धन्यवाद डॉ राकेश पोरवाल ने प्रस्तुत किया।