राजनीति

नेता जी के खिलाफ चुनाव नहीं लडूंगा, शिवपाल सिंह यादव

बीजीपी के साथ 2024 में गठबंधन पर बोले शिवपाल सिंह समय आने पर बता दूंगा

प्रयागराज  ,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने झूंसी (प्रयागराज ) में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पार्टी नेता पूर्व मंत्री लल्लन राय के आवास पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “मैं समाजवादी पार्टी से बहुत धोखा खा चुका हूं। एक बार नहीं बल्कि, कई बार सपा से मुझे धोखा मिला है। इसलिए अब सपा में जाने के लिए मैं कोई भी समझौता करूंगा।”
शिवपाल ने कहा, “अभी हम पूरे प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। किसके साथ गठबंधन करना है, चुनाव नजदीक आने पर तय करूंगा। भाजपा से गठबंधन करने के सवाल पर उन्होंने इन्कार नहीं किया बल्कि, यह कहकर बच निकले कि समय आने पर बता दूंगा कि वह किसके साथ गठबंधन करेंगे।
शिवपाल ने कहा, यूपी में इस समय नौकरशाही हावी है। मंत्री तक की बात को अफसर नहीं सुन रहे हैं।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा, “अच्छी बात है कि कांग्रेस इस अभियान को शुरू की है।” खुद के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, “यदि मैनपुरी से नेता जी ( मुलायम सिंह यादव) चुनाव लड़ते हैं, तो हम वहां से नहीं लड़ेंगे। यदि वह मना करेंगे, तो हम विचार करेंगे।