संवाद , मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर ,श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की पार्श्वनाथ कॉलोनी इकाई (महावीर सर्कल)द्वारा लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गौमाता की नियमित सेवा श्रंखला की कड़ी में आज पोष्टिक हराचारा एवम जो का दलिया की सेवा देते हुए राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि समिति की सभी सदस्याए जीवदया के लिए सेवा देने को आतुर है इसी कड़ी में प्रतिदिन अजमेर की विभिन्न इकाइयों द्वारा सेवा भिजवाई जा रही है,
युवा संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि आज सुनीता सेठी,पूनम जैन,ललिता बड़जात्या,अल्पना बड़जात्या, मैना जैन, मीना जैन एवम रूपल गोधा आइसोलेशन सेंटर गौमाताओं की देखभाल करने पहुंची व अपने हाथो से गोवंश को हराचारा खिलाया
कार्यक्रम संयोजक श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि विगत अट्ठारह दिन से लगातार आइसोलेशन सेंटर पर जरूरत के हिसाब से हराचारा,
दलिया,चापड़,गुड,दवाई,रूई,
बैंडेज आदि की सेवा भिजवाई जा रही है जीवदया के अंतर्गत इस कार्य को समिति सदस्य,समाजसेवियों एवम भामाशाहों के सहयोग से जारी रखा जाएगा